mp news: एमपी में एक तरफ पूरा परिवार वरमाला में व्यस्त था वहीं दूसरी तरफ, शादी में आए हैवान पड़ोसी ने चॉकलेट खिलाने के बहाने से दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया।
wedding ceremony: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदरी में पड़ोसी दो साल की मासूम को चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पता लगने पर बच्ची को मां लहूलुहान हालत में थाने लेकर पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बहेरिया थाना पुलिस ने जीरो पर कायमी कर आग्रिम कार्रवाई के लिए डायरी बांदरी थाना पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पॉक्सो के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
बांदरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया गुरुवार को बहेरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से बांदरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आई थी। दोपहर करीब तीन बजे जब सभी लोग वरमाला में व्यस्त थे, तभी बारात में साथ आया बच्ची का 30 वर्षीय पड़ोसी उसे चॉकलेट के बहाने मंडप से जनवासे (जहां बारात रुकी थी) ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। इसी दौरान वहां पर गांव की दो-तीन बच्चियां चप्पल उठाने पहुंची, जिन्हें देख आरोपी वहां से भाग गया।
वहीं घटना के बाद बच्ची का बार-बार रोना देख परिजन ने गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने का अनुमान लगाया और वापस बहेरिया थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव लौट आए। घर पहुंचने के बाद मां ने मासूम के कपड़े बदले तो उनमें खून लगा था। इसके बाद मासूम ने अपनी तोतली आवाज पड़ोसी द्वारा हरकत करने की बात बताई।
बांदरी थाना टीआइ योगेंद्र सिंह ने बताया 'आरोपी उसी का पड़ोसी है। पहले से परिचित होने के कारण बच्ची उसके साथ चली गई और परिवार ने भी ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।'