
papers leaked
mp news:मध्यप्रदेश के सागर जिले में बोर्ड परीक्षा से पहले तमाम सुरक्षा का दावा करने वाले शिक्षा विभाग की पोल बीते दिन ही खुल गई। जब शिक्षा विभाग के ही प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल ने परीक्षा शुरू होने के पहले ही व्हाट्सऐप ग्रुप पर 5वीं और 8वीं का गणित का पेपर वायरल कर दिया, हालांकि परीक्षा के 20 मिनट पहले ही पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द नहीं किया। विभाग ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दरअसल, मंगलवार को 5वीं और 8वीं की परीक्षा जिले के 412 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होनी थी, उससे पहले ही दोपहर 1.36 बजे विभाग के शिक्षकों के ग्रुप पर पेपर आ गया। शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल ने जैसे ही पेपर लीक किया, जिले के सभी शिक्षकों के ग्रुप पर पेपर नजर आने लगा।
शिक्षक ने पेपर लीक करने के कुछ समय बाद ही अपना फोन भी बंद कर लिया। पेपर शिक्षक संवाद जैसे कई शिक्षकों के ग्रुप पर वायरल किया था। तब तक छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। आरोपी शिक्षक पुरुषोत्तम शासकीय प्राथमिक शाला बेरसला में पदस्थ है। जिस पर परीक्षा की गोपनीयता भंग करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई और उसे विकासखंड शिक्षा अधिकारी राहतगढ़ कार्यालय में अटैच किया गया है।
Published on:
26 Feb 2025 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
