
CBI caught three officers of Military Engineering Service taking bribe of 80000 rs
CBI RAID: मध्यप्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है यहां जबलपुर से आई सीबीआई (CBI) की टीम ने सागर एमईएस (मिलट्री इंजीनियरिंग सर्विस) के तीन अफसरों को रिश्वत लेते हुए रंगेहातों पकड़ा है। तीनों अफसर अपने ही ऑफिस में रिश्वत की रकम ले रहे थे जिन्हें पकड़ने के बाद सीबीआई की टीम ने उनके कार्यालय और घरों की जांच की है और वहां से दस्तावेज भी जब्त किए हैं। ताकि तीनों अफसरों की संपत्ति का खुलासा हो सके। शुक्रवार को तीनों आरोपियो को जबलपुर सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सीबीआई जबलपुर की टीम ने सागर एमईएस के तीन अफसरों राकेश कुमार, नीतेश कुमार और दीपक को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। तीनों अफसरों ने अपने ही कार्यालय में रिश्वत की रकम ली थी। तीनों अफसरों को गिरफ्तार करने के बाद टीम ने उनके कार्यालय और घरों की भी जांच की। वहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए है। अजय मिश्रा नाम के ठेकेदार की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है। अजय मिश्रा ने एमईएस में काम का ठेका लिया था। उसका बिल 28 लाख रुपए का हुआ। उसने अफसरों के पास बिल सबमिट किया। तो अफसरों ने बिल पास करने के एवज में 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
फरियादी अजय मिश्रा के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद सीबीआई ने अफसर और ठेकेदार की बातों को टेप किया और फिर जाल बिछाकर गुरूवार 11 सितंबर को तीनों अफसरों को पकड़ा है। तीनों अफसरों ने रिश्वत की रकम लेकर ठेकेदार को गुरुवार को कार्यालय बुलाया था। यह जानकारी ठेकेदार ने सीबीआई को दी। टीम पहले ही वहां पहुंच गई। जैसे ही ठेकेदार ने अफसरों को रिश्वत की रकम दी, तो टीम ने तीनों को रंगेहाथ दबोच लिया।
Published on:
11 Sept 2025 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
