
सागर. मध्यप्रदेश के सागर में एक शख्स ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। घटना बहरोल थाना क्षेत्र के मगरदा गांव की है जहां पति के जुल्म का शिकार हो रही बहू को जब ससुर ने मायके जाने के लिए कहा तो बेटा इस कदर आग बबूला हो उठा कि उसने अपने पिता पर ही हमला बोल दिया। पिता की हत्या करने के बाद आरोपी ने उनकी लाश को कमरे में लिटा दिया और बहन को पिता की मौत की खबर दी। वो अपना जुर्म छिपाने के लिए जल्द से जल्द पिता का अंतिम संस्कार करना चाहता था लेकिन बहन के अड़ जाने से उसके जुर्म का पर्दाफाश हो गया।
पति-पत्नी के झगड़े में पिता की गई जान
घटना बहरोल थाना क्षेत्र के मगरदा गांव की है जहां रहने वाले कमलेश लोधी ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक कमलेश अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद और मारपीट कर रहा था। बहू से मारपीट होते देख कमलेश के पिता बब्बू लोधी उम्र 50 साल बीच बचाव करने आए और बेटे से कहा कि बहू से मारपीट न करते हुए उसे मायके भेज दे। ये बात कमलेश को इस कदर नागरवार गुजरी की वो पत्नी को छोड़ पिता पर टूट पड़ा और पिता को बुरी तरह से पीट दिया। मारपीट से पिता बब्बू की मौके पर ही मौत हो गई।
जुर्म छिपाने की कोशिश नाकामयाब
पिता बब्बू की मौत होने के बाद आरोपी बेटे कमलेश ने उनके शव को घर के एक कमरे में लिटा दिया और अपनी बहन को पिता के खत्म होने की सूचना दी। बहन घर पहुंची तो आरोपी बेटा उस पर जल्द से जल्द पिता का अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाने लगा। लेकिन बहन नहीं मानी और दूसरे रिश्तेदारों को बुला लिया। जिसके बाद कातिल बेटे की करतूत सामने आई। पुलिस ने आरोपी बेटे कमलेश को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
Published on:
29 Mar 2022 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
