15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घास में शिकार को जकड़े बैठा था 12 फीट का अजगर, देखते ही गांव वालों के उड़ गए होश

नाले के पास पहले अजगर ने सियार को अपनी पकड़ में लिया और फिर धीरे-धीरे उसे निगल रहा था...  

2 min read
Google source verification
python.jpg

सागर. अजगर पहले अपने शिकार को जकड़कर उसके शरीर की सारी हड्डियां तोड़ता है और फिर धीरे-धीरे उसे निगल कर अपना निवाला बनाता है। ये बात सभी जानते हैं लेकिन सागर के कर्रापुर के पास निमोन पड़वार गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने अजगर को शिकार करते हुए देखा तो वो हैरान रह गए। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। अजगर एक नाले के किनारे सियार को जकड़े हुए था और धीरे-धीरे उसे निगलने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला गांव पहुंचा और अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ा।

अजगर ने किया सियार का शिकार
निमोन पड़वार गांव में एक खेत के पास से निकले नाले में अजगर ने सियार का शिकार किया। अजगर सियार को अपनी मजबूत पकड़ में जकड़े हुए था और उसे धीरे-धीरे निगलने की कोशिश कर रहा था। जब ग्रामीणों की नजर अजगर पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- डंसने से पहले ही पकड़ लिया सांप का फन, बोला- छोड़ता तो काट लेता, देखें वीडियो

जिसके बाद वन विभाग का अमला सर्प विशेषज्ञों के साथ गांव पहुंचा और अजगर की पकड़ से सियार को अलग कर अजगर को पकड़ा। अजगर की पकड़ के कारण सियार की मौत हो चुकी थी। 12 फीट लंबे और करीब 40 किलो वजनी अजगर को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई जिसे बाद में जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

ये भी पढ़ें- मुर्गी को डंसने पर मालिक ने कोबरा को लगा दिया करंट, ऐसे बची सांप की जान

अजगर के साथ फोटो सेशन की होड़
वन विभाग की टीम ने जब अजगर को पकड़ा तब एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई जो खतरनाक हो सकती थी। दरअसल अजगर के साथ फोटो खींचने के लिए लोगों में होड़ सी लग गई और लोग अजगर के साथ फोटो सेशन करते नजर आए। सांप पकड़ने में एक्सपर्ट अकील बाबा ने बताया कि अजगर करीब 12 फीट लंबा था और अगर कोई बच्चा भी अजगर के सामने आ जाता तो वो उसे भी निगल सकता था।

देखें वीडियो- डंसने से पहले ही युवक ने पकड़ लिया सांप का फन