scriptIf anti-social elements bother, then face them firmly | असामाजिक तत्व करें परेशान तो डटकर करें सामना, पुलिस हमेशा साथ-थानाप्रभारी | Patrika News

असामाजिक तत्व करें परेशान तो डटकर करें सामना, पुलिस हमेशा साथ-थानाप्रभारी

locationसागरPublished: Sep 26, 2022 09:36:04 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

खिमलासा में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

If anti-social elements bother, then face them firmly
If anti-social elements bother, then face them firmly

बीना. खिमलासा में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत सोमवार से हुई, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य पूर्वा सांगलीकर व महिला आरक्षक कल्पना राव ने की। थानाप्रभारी मकसूद अली ने कहा कि यदि कोई असामाजिक तत्व परेशान करता है, तो उसका डटकर सामना करें। पुलिस हमेशा महिला सुरक्षा के लिए तत्पर है जरूरत पडऩे पर तुरंत मदद लें। प्राचार्य ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का लाभ जरूरत पडऩे पर महिलाएं ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की शिकायत पुरुष अधिकारी से करने में हिचक रहती है, लेकिन ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में महिला पुलिस अधिकारी ही रहती हैं, जिनसे वह अपने साथ हुई घटना को सहजता से बता पाती हैं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं व छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, जो जरूरत पडऩे पर पुलिस की मदद ले सकें। कार्यक्रम में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित बड़ी संख्या में सरकारी विभाग की महिला कर्मचारी, कॉलेज व स्कूल की छात्राएं आदि उपस्थित थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.