6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

कुंभ में कई टूर एंड ट्रेवल्स ने की लूट, डबल मुनाफा तक कमाया

एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलते मिलीं 2 टूरिस्ट बस, कुंभ से लौटते समय सागर में पकड़ी , एक को जब्त कर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला सागर. टूरिस्ट बसों के संचालन में चल रहे फर्जीवाड़े का रविवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर ट्रेवल्स एजेंसी […]

2 min read
Google source verification

एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलते मिलीं 2 टूरिस्ट बस, कुंभ से लौटते समय सागर में पकड़ी , एक को जब्त कर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

सागर. टूरिस्ट बसों के संचालन में चल रहे फर्जीवाड़े का रविवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर ट्रेवल्स एजेंसी 2 बसों का संचालन कर रही थी। यह दोनों बसें प्रयागराज कुंभ से लौटते समय सागर से गुजरीं तो पुलिस की नजर उन पर पड़ गई और दोनों बसों को पकड़ लिया। पुलिस बसों को लेकर मोतीनगर थाना पहुंची और इस फर्जीवाड़े की जांच-पड़ताल शुरू की गई, जिसमें एक बस के कागजात सही पाए जाने पर उसे छोड़ दिया गया, वहीं एक को जब्त करते हुए उसके चालक पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

पुलिस के अनुसार उज्जैन पासिंग दो बसें यात्रियों को लेकर प्रयागराज से गुजरात के बड़ोदरा जा रहीं थीं। रविवार शाम जैसे ही बसें लेहदरा नाका के पास से गुजरीं तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने 2 बसों पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर देख उन्हें रोक लिया। चालक जब कुछ स्पष्ट जवाब न दे सके तो पुलिस बसों को लेकर थाने पहुंची। बसों के पुलिस थाने पहुंचने पर उनमें सवार यात्रियों की सांसे फूल गईं। थाने के बाहर यात्रियों का मजमा लग गया और वह पुलिस ने सहयोग मांगते दिखे। करीब 2 घंटे तक चली पड़ताल के बाद स्पष्ट हो सका कि किस बस के कागजात असली हैं और कौन सी बस फर्जी नंबर प्लेट के सहारे चल रही है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सतना जिले के रिगरा गांव निवासी 34 वर्षीय बस चालक संदीप साकेत को हिरासत में लिया है।

- यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया

जिस बस को जब्त किया है, उसमें बड़ोदरा व आसपास के करीब 45 यात्री सवार थे। वह परेशान न हों इसलिए पहले उनके भोजन की व्यवस्था कराई और फिर उन्हें दूसरी बस से गुजरात रवाना कर दिया है। आरोपी चालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर