29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: शिवलिंग बनाते समय हुआ दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, मचा हडकंप

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां शिवलिंग बनाते समय मकान की दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आकर 8 बच्चों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Himanshu Singh

Aug 04, 2024

sagar news

sagar news

MP News: मध्यप्रदेश के सागर में दिहदहला देने वाली घटना हुई है। जिसमें दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 4 बच्चे घायल हैं। बताया जा रहा है कि शाहपुर मंदिर के पास लोग पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे। इसी दौरान दीवार गिरने से बच्चे चपेट में आ गए। बताया जा रहा है शाहपुर नगर परिषद के पूर्व पार्षद के मकान की दीवार गिरी है।

यह मामला रहली विधानसभा के शाहपुर का बताया जा रहा है। जहां हरदौल मंदिर में शिवलिंग का निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। यहां पर सुबह से लोग पर्थिव शिवलिंग बनाने पहुंच जाते हैं। संडे की छुट्टी होने के कारण बच्चे भी भारी संख्या में पहुंचे थे। जहां पर बच्चे शिवलिंग बना रहे थे। उससे लगे मकान की दीवार अचानक गिर गई। जिससे यह हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मकान 50 साल पुराना है। यह लगातार बारिश होने से कमजोर हो गया था। जिस जगह पर हादसा हुआ है। वहां की जमीन भी धंस गई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसी दौरान मौके पर रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंच गए हैं।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

सीएम डॉ मोहन यादव ने सागर जिले के शाहपुर मंदिर में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।