31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटरियों पर मिली महिला की लाश, 1 किमी. दूर झाड़ियों में घायल मिला युवक

mp news: पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, प्रेम प्रसंग की आशंका...।

less than 1 minute read
Google source verification
sagar

woman body was found on railway track and young man found injured

mp news: मध्यप्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला है। शव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पटरियों के पास ही झाड़ियों में एक युवक भी गंभीर हालत में मिला है जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

पटरियों पर मिली महिला की लाश

सागर जिले के सानौधा थाना इलाके में शुक्रवार को सागर-दमोह रेलमार्ग के चांदवर फाटक के पास एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना सानौधा पुलिस को मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर आसपास जांच की तो महिला के कपड़े, चप्पल और धागे पड़े मिले। पास ही झाड़ियों से एक युवक गंभीर घायल हालत में पड़ा हुआ मिला है।

प्रेम प्रसंग की आशंका

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल हालत में मिले युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान जगदीश लोधी निवासी देवलपानी, चौकी बलेह के रूप में हुई है। वहीं जिस महिला की लाश मिली है उसकी पहचान राजकुमारी आदिवासी निवासी बोदा पिपरिया के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी है।