18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के बाद नर्मदा और सोनार को जोड़ने का प्लान, सीएम ने की घोषणा

Narmada-Sonar River link: मध्य प्रदेश के सागर में आयोजित रहस मेले में सीएम मोहन यादव ने बुंदेलखण्ड और प्रदेश के विकास से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने सबसे बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बहुत जल्द सोनार नदी को नर्मदा से जोड़ा जाएगा।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Akash Dewani

Mar 01, 2025

Narmada Sonar River link project announced by CM Mohan Yadav in Sagar mp

Narmada-Sonar River link: मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संकट खत्म करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के गढ़ाकोटा में रहस मेले के दौरान ऐलान किया कि प्रदेश की कोई भी नदी सूखी नहीं रहेगी। सोनार नदी को नर्मदा से जोड़ने के लिए जल्द ही सर्वे शुरू होगा, जिससे इस क्षेत्र के किसानों को जबरदस्त फायदा मिलेगा। इसके अलावा, सागर-दमोह मार्ग को अपग्रेड करने और अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की गई।

6-7 साल में बदल जाएगी बुंदेलखंड की तस्वीर- सीएम

गढ़ाकोटा के ऐतिहासिक रहस मेले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल, सड़क, शिक्षा और कृषि से जुड़े कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि नर्मदा-सोनार लिंक परियोजना इस क्षेत्र के जल संकट को खत्म कर देगी। सर्वे पूरा होते ही आगे का काम शुरू होगा, जिससे बुंदेलखंड की धरती पहले से भी ज्यादा उपजाऊ बन जाएगी।

सीएम ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से आने वाले 6-7 साल में बुंदेलखंड की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए हर खेत तक पानी पहुंचेगा, जिससे फसल उत्पादन दोगुना होगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी जमीन न बेचें, क्योंकि जल्द ही बुंदेलखंड की मिट्टी पंजाब-हरियाणा से भी बेहतर होगी।

यह भी पढ़े- एमपी में टाइगर से लड़ा डॉग, मालिक को बचाने में गंवाई जान..

सड़कों का भी होगा कायाकल्प

गढ़ाकोटा रहली-देवरी मार्ग और सागर-दमोह मार्ग को अपग्रेड करने की भी घोषणा हुई। सागर-गढ़ाकोटा रोड को फोर लेन बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

किसानों और गौपालकों को राहत

किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर सरकार 40% सब्सिडी देगी। वहीं, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए नई योजना लाई जा रही है, जिससे दूध उत्पादकों को बोनस मिलेगा। गेहूं के लिए सरकार 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करेगी, जो अगले साल बढ़कर 2700 रुपए से ऊपर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़े- एमपी में कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मूल वेतन में की हजारों की वृद्धि

शिक्षा और बिजली पर जोर

सीएम ने रहली विधानसभा में कॉलेज भवन बनाने, सरकारी कॉलेजों में कोर्स परमानेंट करने और मझरा टोला में विद्युतीकरण कार्य पूरा करने की घोषणा की। साथ ही, मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी देने की योजना भी जारी रहेगी।