16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल्ली को हजम नहीं कर पाया अजगर, कर दी उल्टी, देखें वीडियो

हॉस्टल में अजगर ने पहले बिल्ली को निगला और फिर बाहर उगला...  

2 min read
Google source verification
python.jpg

सागर. अजगर पहले अपने शिकार को अपनी मजबूत पकड़ में जकड़कर मारता है और फिर उसे पूरा का पूरा निगल जाता है। सागर में भी एक हॉस्टल में घुसे अजगर ने ऐसा ही कुछ किया लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल इस अजगर ने हॉस्टल में ही एक बिल्ली का शिकार कर उसे निगल लिया था लेकिन अजगर बिल्ली को निगलने के बाद हजम नहीं कर पाया और कुछ देर बाद ही मुंह ने उगल दिया। हॉस्टल के किसी छात्र ने अजगर के बिल्ली को उगलने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है।

अजगर के मुंह से निकली बिल्ली
सागर के तिली ज्ञानोदय शासकीय आदिवासी महाविद्यालय के बॉयल हॉस्टल में शुक्रवार को एक विशालकाय अजगर घुस गया। अजगर के हॉस्टल में घुसने से हड़कंप मच गया और छात्र व हॉस्टल का स्टाफ हॉस्टल खाली कर बाहर निकल गए। इसी बीच हॉस्टल में ही अजगर ने एक बिल्ली का शिकार कर डाला। उसने पहले तो बिल्ली को अपनी मजबूत पकड़ में जकड़कर मारा और फिर उसे निगल गया। अजगर बिल्ली को निगल कर हॉस्टल के बाथरूम के पास जाकर कुंडली मारकर बैठ गया और शिकार को पचाने की कोशिश करने लगा। लेकिन जब अजगर बिल्ली को हजम नहीं कर पाया तो कुछ ही देर बाद उसे वापस मुंह से उगल दिया। अजगर के बिल्ली को उगलने की घटना हॉस्टल के किसी छात्र ने अपने मोबाइल में कैद की है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- लव कपल ने कंपनी के मालिक से की एक करोड़ की ठगी

सर्प मित्र ने पकड़ा अजगर
हॉस्टल में अजगर के घुसने की खबर हॉस्टल के छात्रों ने सर्प मित्र अकील बाबा को दी। अकील बाबा और उनके बेटे अरशद खान सूचना मिलते ही हॉस्टल पहुंचे और बाथरूम के पास बैठे अजगर को 15-20 मिनिट की मशक्कत के बाद पकड़ा। अजगर करीब 10 फीट लंबा था जिसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। आपको बता दें कि बारिश के मौसम में सांप, बिच्छू समेत अन्य जहरीले जानवर अपने बिलों में पानी घुसने के कारण उनसे निकलकर यहां वहां घुस जाते हैं जिसके कारण कई बार घटनाएं भी होती हैं। इसलिए लोगों से बारिश के मौसम में ज्यादा सतर्क रहने के लिए भी कहा जाता है।

देखें वीडियो-