
अचानक पेड़ में लगी भीषण आग, उठने लगीं उूंची-ऊंची लपटें, डरावना है आग लगने का कारण
सागर. गर्मी के दिनों में अकसर कई जगहों से आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अकसर गर्मी के दिनों में किसी एक चिंगारी की वजह से ही बड़ी आग भड़ जाती है और बड़ी बड़ी घटनाएं हो जाती हैं। एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली तस्वीर मध्य प्रदेश के सागर जिले के जरुआखेड़ा से भी सामने आई है। यहां एक खजूर के पेड़ में अचानक आग लग गई। पेड़ में अचानक लगी आग को देखते हुए इलाके के लोग सकते में आ गए।
आगजनी की वजह से सागर-बीना रोड पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, धीरे धीरे आग बढ़ती ही जा रही थी, जो देखते ही देखते पूरे पेड़ में फैल गई। हालांकि, गनीमत ये रही कि, इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
समय रहते करना होगा समस्या का समाधान
फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है कि, पेड़ में आग लगने की वजह क्या रही। लेकिन, ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि, आसपास से गुजरने वाले बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी हो। हालांकि, लोगों का ये भी कहना है कि, अगर सचमुच ही ये आग पेड़ों के तारों से टकराने की वजह से हुई है तो ये कोई छोटा कारण नहीं। संभव है कि, भविष्य में पेड़ के घर्षण के चलते नजदीक से गुजरने वाले तार टूट जाएं। अगर ऐसा होता है तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि समय रहते किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
हैरत में लोग
फिलहाल, स्थानीय लोगों ने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन, पेड़ पर अचानक आग लगने के कारण स्पष्ट न होने की वजह से मार्ग से गुजरने वालों और इलाके के लोगों को हैरत में डाल दिया था।
Published on:
02 May 2022 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
