26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident : महाकुंभ जा रहे तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश के सागर में भीषण सड़क हादसे की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। इस दुर्घटना में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Avantika Pandey

Jan 28, 2025

Sagar road accident

Sagar road accident

Sagar Road Accident : मध्यप्रदेश के सागर में भीषण सड़क हादसे की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। इस दुर्घटना में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी धार से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ(Mahakumbh 2025) मेले में जाने के लिए निकले थे लेकिन हादसे का शिकार हो गए।

ये भी पढें - Mahakumbh 2025 : महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, स्टेशन के गेट करने पड़े बंद

कार की ट्राले से टक्कर

सड़क दुर्घटना(Sagar Road Accident) का ये पूरा मामला सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के मोरया तिगड्डा का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात धार से कुछ लोग कार पर सवार होकर महाकुंभ जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब कार चालक के सामने, ट्राला क्रमांक Rj 06 GF 9792 ने, अचानक से क्रॉसिंग कर दी। वहीं एक दूसरा ट्राला भी वहां आ गया, जिसके कारण दोनों तरफ से कार को टक्कर लगी। इस टक्कर के बाद ट्राले और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत जबकि तीन घायल हो गए।

इस हादसे में कार में सवार धरमपुरी नगर पालिका के कर्मचारी अरविंद कानूनगो, अजय जायसवाल और विदिशा के रहने वाले देवेंद्र की मौत हो गई। इसके अलावा दुर्घटना में धामनोद के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश केवट, सन्नी जायसवाल निवासी मंडला और आशीष जायसवाल घायल हुए।

ये भी पढें - ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले(Sagar Road Accident) की जानकारी दी। सुचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। मर्ग कायम कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।