
Vandalism in Shanidev temple: मध्य प्रदेश के सागर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत्त होकर मंदिर में ऐसा उत्पात मचाया कि सुनकर हर कोई हैरान रह गया। गढ़ाकोटा की एक कॉलोनी स्थित मंदिर में देर रात शराबी ने घुसकर शनिदेव की प्रतिमा तोड़ दी और शिवलिंग खंडित कर दिया। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला ये शख्स दिव्यांग बताया जा रहा है। इस मामले में हिंदू संगठन के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, यह घटना गढ़ाकोटा की केशरवानी कॉलोनी की है। वहीं पास में करीब 35 साल का उमेश कुर्मी नाम का व्यक्ति रहता है। मंगलवार रात में उसने शराब के नशे में मंदिर में स्थापित भगवान शनिदेव की मूर्तियों और शिवलिंग को तोड़ डाला। पुलिस जब उसे बुधवार सुबह पकड़कर थाने लाई, तो उसका कहना था कि भगवान ने उसे दिव्यांग बना दिया और अब मौत भी नहीं दे रहा है। इसी गुस्से में रात में उसने मंदिर पहुंचकर मूर्तियां तोड़ीं।
सुबह सूचना पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। यह भी पता चला है कि युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। सुबह जब पुलिस पकड़ने पहुंची तो उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला जन्मजात दिव्यांग नहीं है। कैंसर की बीमारी के चलते उसका एक पैर कट गया है, पत्नी छोड़कर चली गई है, मां बाप भी नहीं है। वह अकेला रहता है, सुबह उसने खुद को कमरे बंद किया और घर में भी तोड़फोड़ की है।
Updated on:
12 Feb 2025 03:26 pm
Published on:
12 Feb 2025 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
