7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना उपचुनाव से पहले 13 गांव के लोगों ने भाजपा सरकार से नाराज होकर किया बहिष्कार का ऐलान, मचा हड़कंप

इन लोगों के नाराज होने भाजपा को उपचुनाव बड़ा झटका लग सकता है।

2 min read
Google source verification
election boycott

कैराना उपचुनाव से पहले 13 गांव के लोगों ने भाजपा सरकार से नाराज होकर किया बहिष्कार का ऐलान, मचा हड़कंप

सहारनपुर। कैराना उपचुनाव में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं लगातार एक के बाद एक चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिले की कुतुबपुर पंचायत से सामने आया है। दरअसल कुतुबपुर की प्रधान रेखा चाैहान के आवास पर 13 गांव के लाेगाें की बैठक की हुई, जिसमें कैराना उपचुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया गया।

यह भी पढ़ें-कैराना उपचुनाव: सहारनपुर पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी , योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला

ये गांव कुतुबपुर, अपलाना, कुंडा, कुंडी, कुतुबरेस, समसमपुर, मंधाैर ढिक्का , टपरी ढिक्का कला, रेतगढ़, साबा माजरा, नसरूल्लागड़, कुंडी रायपुर हैं। कैराना उपचुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इन लोगों की नाराजगी प्रदेश की भाजपा सरकार से है। लोगों का कहना है कि जबसे भाजपा सरकार आई है तब से क्षत्रिय समाज के युवाओं काे जेल भेजा रहा है। देश में क्षत्रिय समाज की आठ प्रतिशत आबादी भारत में है फिर भी दरकिनार किया जा रहा है। दलिताें की गोद में बैठने का काम कर ही है।

यह भी पढ़ें-गर्ल फ्रेंड के इस शाैंक काे पूरा करने के लिए बन बैठे अपराधी, पुलिस ने खाेली माेबाइल फाेन की गैलरी ताे हुआ ये चाैंका देने वाला खुलासा जानिए कितने वाहन बरामद हुए इन आराेपियाें से

असदपुर गांव के लोगों ने भी की है बहिष्कार की घोषणा
सरसावा क्षेत्र के गांव असदपुर के ग्रामीणों ने कैराना उपचुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है । गांव वालों ने साफ कह दिया है कि विकास नहीं तो वोट नहीं। गांव वालों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि कैराना उपचुनाव में इस बार भी विकास मुख्य मुद्दा है। लेकिन विकास कार्यों की बात नहीं की जा रही सिर्फ वोट के लिए कहा जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अगर विकास नहीं तो वोट भी नहीं।

देखें वीडियो-हिंदूवादी नेत्री ने राहुल गांधी को पाकिस्तान भेजने की दी चेतावनी

इस बात को लेकर है ग्रामीणों में गुस्सा
असदपुर के ग्रामीणों का गुस्सा अपने गांव की मुख्य सड़क को लेकर है। इस गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछली बार सर्वाधिक वोट भाजपा को दिए थे, लेकिन उनके गांव की मुख्य सड़क आज तक भी नहीं बन पाई है। गांव वालों का यह भी कहना है कि जब उन्होंने गांव की जर्जर सड़क के बारे में पीडब्ल्यूडी से बात की तो उन्हें पता चला कि गांव की सड़क का प्रस्ताव ही नहीं भेजा गया है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों में बेहद गुस्सा है और उन्होंने हाथों में बैनर लेकर कैराना उपचुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दे डाली।