26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सहारनपुर की एक मस्जिद में हुई सामूहिक नमाज, 15 गिरफ्ताार

Highlights चोरी-छिपके पढ़ी जा रही थी सामूहिक रूप से नमाज सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया 15 काे गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
nagal.jpg

saharanpur

सहारनपुर। कोरोना वायरस (Corona virus ) के बढ़ते खतरे के बावजूद सहारनपुर के लाेग सुधरने काे तैयार नहीं है। नागल पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: रमजान माह का पहला जुमा: देवबंद की सड़कों पर नहीं दिखे जमाती, घरों में हुई नमाज

घटना शुक्रवार की है। पुलिस ने पहले ही सभी काे आगाह कर दिया था कि काेई भी सामूहिक रूप से नमाज नहीं पढ़ेगा। इससे साेशल डिस्टेंस खतरें में पड़ता है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सभी अपने घरों में ही नमाज पढ़ेंगे। यह काेई नई हिदायत नहीं थी। काेविड 19 ( COVID-19 virus ) वायरस के खतरे काे देखते हुए लागू किए लॉक डाउन ( lockdown )
के बाद से पुलिस यही पाठ हर राेज पढाती आ रही है लेकिन सहारनपुर के लाेग सुधरने काे बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: हार्ट पेशेंट ने एसएसपी काे किया ट्वीट ताे दवा के साथ दरवाजे पर पहुंची पुलिस

दाेपहर के समय पुलिस काे सूचना मिली कि उमाही गांव की एक मस्जिद में साहूमिक रूप से नमाज अदा की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची ताे पुलिस के आने की खबर पाते ही कुछ नमाजी ताे भाग लेकिन 15 काे पुलिस हिरासत में ले लिया। इन सभी काे पुलिस हिरासत में लेकर थाने पहुंची। इनके खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने और महामारी अधिनियम के तहत रिपाेर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: ईदगाह की दीवारों पर Slogan लिखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, एक कश्मीरी गिरफ्तार

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गाय है। पुलिस काे देखकर जाे नमाजी भागने में कामयाब हुए हैं उनकी भी शिनाख्त कराई जा रही है । एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि सभी काे लगातार हिदायत दी जा रही है कि साेशल डिस्टेंस का पालन करें लेकिन इस घटना के एक बार फिर साफ हाे गया है कि लाेग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे। उन्हाेंने पुन: महामारी संक्रमण काे देखते हुए लाेगों से साेशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की है।

जानिए खतरे का स्तर

आपकाे यह जानकर हैरानी हाेगी कि सहारनपुर में अब तक 177 कोरोना मरीज सामने आ चुके है। इनमें से महज पांच ही ठीक हुए हैं। अभी 800 से अधिक संदिग्धों की रिपाेर्ट आना शेष है। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यहां कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकी है बावजूद इसके सहारनपुर के लाेग सुधरने काे तैयार नहीं हैं।