6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saharanpur Crime: सहारनपुर में 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या

Saharanpur Crime:मृतक के पिता जोगिंदर ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे आदित्य को फोन कॉल आई। इसके बाद दो युवक उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
young_man_shot_dead_in_saharanpur.jpg

Young man shot dead in Saharanpur

Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र के सहसपुर जट्ट गांव में 17 साल के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान आदित्य के रूप में हुई है। जो आरएन टैगोर विद्या मंदिर स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस के मुताबिक रविवार 7 अप्रैल की सुबह 8 बजे पीसीआर को एक कॉल मिली। इसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की बात कही गई। सूचना के बाद पुलिस फौरन मौका-ए-वारदात पर पहुंची।

युवक के छाती पर मारी गई गोली

देहात पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने कहा "आदित्य की छाती पर दो गोलियां मारी गईं थीं। इससे उसकी मृत्यु हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल भेजा गया। एएसपी ने कहा कि क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने मौके से सबूतों इकट्ठा किया। शुरुआती जांच में पता चला कि शनिवार 6 अप्रैल की रात को दो युवक आदित्य को अपनी बाइक पर बैठाकर साथ ले गए थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटा था।"

यह भी पढ़ें: हाजिरी में टॉपर लेकिन सवाल पूछने में बैक-बेंचर रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ

मृतक के पिता जोगिंदर ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे आदित्य को फोन कॉल आई। इसके बाद दो युवक उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। बाद में जब वह घर नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की।ग्रामीणों के अनुसार, रविवार सुबह वे खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे। तभी उन्होंने आदित्य का शव एक खेत में खून से लथपथ पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस और मृतक के परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।