3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड काे रिझाने के लिए चाहिए थी फॉर्च्‍यूनर तो सर्राफ से कहा- दो घंटे में 50 लाख पहुंचा दो, वरना…

सहारनपुर के नामी सर्राफ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
saharanpur

सहारनपुर. फॉर्च्‍यूनर कार के लिए सहारनपुर के एक सर्राफ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीन युवकाें ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने इन तीनाें से पूछताछ की ताे पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। दरअसल तीनाें का काेई पुराना आपराधिक रिकार्ड ताे सामने नहीं आया, लेकिन चाैंका देने वाली यह बात सामने आई कि तीनाें ने फॉर्च्‍यूनर गाड़ी खरीदने के लिए रंगदारी मांगी थी। इन्हाेंने शहर के ही एक प्रमुख सर्राफ काे कॉल करके कहा था कि यदि उसने 50 लाख रुपये नहीं दिए ताे उसकी मां काे जान से मार देंगे। इस घटना के बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से रंगदारी मांगने वालाें काे ट्रैस कर लिया आैर जब पुलिस ने इन तीनाें काे गिरफ्तार किया ताे पुलिस इसलिए भी हैरान रह गई, क्याेंकि पुलिस काे यह शक था कि रंगदारी के इस वारदात के पीछे काेई बड़ा गैंग हाे सकता है, लेकिन ये सभी लड़के नाैसीखिया निकले।

दरअसल, सहारनपुर के ही रहने वाले सर्राफ नितिन जैन का सहारनपुर के काेर्ट राेड बाजार में ज्वेलरी शाेरूम है। सर्राफ अपनी दुकान पर राेजाना की तरह बैठे हुए थे कि अचानक एक अनजान नंबर से उनका फाेन बज उठा। कॉल रिसीव करते ही कॉलर ने कहा कि 50 लाख रुपये दे दाे वर्ना तुम्हारी मां काे मार देंगे। इस कॉल काे सुनते ही सर्राफ के पैराें तले से जमीन खिसक गई आैर उन्हाेंने तुरंत पुलिस काे घटना की जानकारी दी। प्रकरण की संवेदनशीलता काे देखते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने सर्विलांस टीम काे लगा दिया आैर इस तरह काेतवाली सदर बाजार व सर्विलांस पुलिस टीम ने रंगदारी मांगने वाले राहुल पुत्र श्याम लाल निवासी मदनपुरी कालाेनी चिलकाना राेड समेत इसके दाे साथी नीरज मित्तल पुत्र पवन निवासी बदरीधाम कालाेनी थाना मंडी व मनाेज गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामगाेपाल गुप्ता निवासी वर्धमान कालाेनी काे गिरफ्तार कर लिया।

...ताे गर्लफ्रैंड काे रिझाने के लिए बन गए मुजरिम

दरअसल राहुल लग्जरी गाड़ियाें की चकाचाैंध में पागल हाे गया था आैर अपनी कथित गर्लफ्रेंड काे रिझाने के लिए उसने फॉर्च्‍यूनर गाड़ी लाने की साेची। इसने अपने साथियाें नीरज आैर मनाेज काे बताया कि वह जल्द फॉर्च्‍यूनर लेकर आ रहा है आैर फिर तीनाें शहशांह की तरह घूमा करेंगे। इस तरह तीनाें दाेस्त फॉर्च्‍यूनर के सपने देखने लगे आैर इस सपने में इतने खाे गए कि वास्तविकता काे भूल बैठे आैर जरायम की दुनिया में कदम रख दिया। तीनाें ने मिलकर सर्राफ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग कर ली। अब तीनाें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यारोपी राहुल 12वीं पास है, लेकिन अब इस घटना के बाद उसका सारा कैरियर बनने से पहले ही खत्म हाे गया है।

जानिए आखिर शहर के इस सर्राफ से ही क्याें मांगी रंगदारी

एक सवाल यह है भी है कि रंगदारी मांगने वालाें ने शहर के सर्राफ नितिन काे ही क्याें चुना? इसका जवाब जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की ताे पता चला कि राहुल की बहन इसी सर्राफ के यहां नाैकरी करती थी। अपनी बहन से ही राहुल काे ज्वेलर्स के बारे में जानकारी मिली आैर इसके बाद उसने ज्वेलर्स से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।