24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deoband में घूमने आए 6 युवकों में कोरोना की पुष्टि, 35 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

Highlights: -21 मार्च को महाराष्ट्र से चार युवक और आसाम से दो लोग दिल्ली होते हुए देवबंद पहुंचे थे -चार युवक मोहल्ला किला और दो युवक मोहल्ला खानकाह पुलिस चौकी के निकट होस्टल में रुके थे -शनिवार को सभी युवकों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है

2 min read
Google source verification
img-20200412-wa0009.jpg

देवबन्द/सहारनपुर। देवबंद में क्वारंटाइन हुए महाराष्ट्र एवं आसाम के छह युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मौहल्ला किला और खानकाह पुलिस चौकी के निकट पूरे एरिया को सैनिटाइज करा नगर के दो स्थानों को सीज कर अन्य स्थानों को बेरिकेडिंग कराना आरंभ कर उनके संपर्क में आए 35 युवकों को क्वारंटाइन कर दिया है।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की कराई जा रही काउंसलिंग, जानिए क्यों

दरअसल, बीती 21 मार्च को नगर में महाराष्ट्र से चार युवक और आसाम से दो लोग दिल्ली होते हुए देवबंद पहुंचे थे। चार युवक मोहल्ला किला और दो युवक मोहल्ला खानकाह पुलिस चौकी के निकट एक प्राइवेट होस्टल में रुके थे। शनिवार को सभी युवकों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की सूचना मिलते ही प्रशासन सहित आमजन में हड़कंप मच गया। नगर में तहर तरह की अफवाहों का बाजार गरम हुआ तो प्रशासन ने नगर के 11 वार्डो के 19 स्थानो को चिन्हित करते हुए जहां बेरिकेडिंग करना आरंभ कर दिया।

यह भी पढ़ें: भूकंप के तेज झटकों से फिर दहली धरती, कोरोना के खौफ से घरों में ही रहे लोग

वहीं मोहल्ला किला स्थित मरकज के चारों ओर 400-400 मीटर एरिया खानकाह पुलिस चौकी के निकट दानिश मंजिल को सीज करते हुए वहां सैनिटराइज कराया। चार युवक महाराष्ट्र से बीती 21 मार्च को देवबंद स्थित मोहल्ला किला आए थे। जबकि असम के दो युवक दिल्ली होते हुए मोहल्ला खानकाह स्थित दानिश मंजिल के प्राइवेट हॉस्टल में रुके थे। एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मोहल्ला किला और खानकाह के जिस क्षेत्र को सील किया गया है। वहां किसी को आने जाने की कोई अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह क्षेत्र हुए सीज

जनपद में वार्ड संख्या 19, 15, 24, 22, 12, 11, 02, 14, 16, 25 व 23 के प्वाइंट्स को नगरपालिका ने रविवार शाम तक सीज करने की कार्रवाई पूर्ण कर दी। इनमें खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र, बड़जियाउलहक, जनकपुरी, दुध्धा, सुभाष चौक, शास्त्री चौक, एचएवी इंटर कालेज, कायस्थवाड़ा, आबकारी रोड, उर्दू गेट, लहसवाड़ा चौराहा, पठानपुरा घास मंडी, कायस्थवाड़ा मिश्रानी हवेली, ईद्गाह बाईपास, इंदिरा पार्क, मदरसा असगरिया, मोहल्ला छिम्पीवाड़ा, मीना बाजार तिराहा, मोहल्ला चाहपारस और जैन इंटर कालेज आदि शामिल हैं।