8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agniveer recruitment : 14 दिसंबर से शुरू हो रही अग्निवीर भर्ती, जानिए नियम

Agniveer recruitment : सहारनपुर के डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर स्टेडियम में होने जा रही भर्ती में लेजर प्रिंट से प्रिंट हुआ एडमिट कार्ड ही मान्य

2 min read
Google source verification
recruitment

recruitment

Agniveer recruitment सेना में भर्ती होकर देश की सीमाओं की रक्षा करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 24 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती होने जा रही है। यह भर्ती सहारनपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम में होगी। 24 दिसंबर को शुरू होने वाली यह भर्ती 5 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम रहेगा।

13 जिलों के अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा ( Agniveer recruitment )

सहारनपुर में होने जा रही अग्निवीर भर्ती में वेस्ट यूपी के 13 जिलों के युवा हिस्सा ले सकेंगे। इनमें सहारनपुर के अलावा मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़ मेरठ और बुलंदशहर के अभ्यर्थी शामिल हैं। सहारनपुर में होने जा रही इस भर्ती को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान भर्ती सकुशल संपन्न करने के लिए योजना तैयार की गई। इस मीटिंग में सेना के अफसरों ने बताया कि रोजाना करीब 1500 अभ्यर्थियों के पहुंचने की उम्मीद है। मीटिंग में इन अभ्यर्थियों के ठहरने से लेकर लाइटिंग और मेडिकल सेवाओं से लेकर साफ सफाई और शौचालय के अलावा एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराने की तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया।

यह भी पढ़ें: By election : पूर्व सांसद कादिर राणा समेत 27 पर FIR

अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान ( Agniveer recruitment )

भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ अपने पढ़ाई के सभी दस्तावेज मुख्य रूप से 10वीं और 12वीं की अंक तालिका और सनद साथ लानी होगी। इन दस्तावेजों के अलावा मुख्य रूप से आधार कार्ड और आधार कार्ड के साथ-साथ वह मोबाइल फोन भी लाना होगा जिस पर ओटीपी आएगा। ध्यान रखने वाली बात ये है कि, अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड लेजर प्रिंट से ही प्रिंट कराना होगा। जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी के सर्टिफिकेट हैं वो भी साथ लाने होंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई प्राइवेट की है उन्हें स्कूल से अपना गैजेट नोटिफिकेशन साथ लाना होगा। एडीएम प्रशासन अर्चना द्विवेदी ने बताया कि भर्ती लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है अग्निशमन से लेकर एंबुलेंस और साफ सफाई से लेकर प्रकाश व्यवस्था के बेहतर इंतजाम रहें।