2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड में लगी Beer की सेल, ठंडी बीयर के साथ अंग्रेजी शराब पर भी मिल रही भारी छूट

यूपी से सटे राज्य हरियाणा में बीयर की सेल लगी है। यहां ठंड में बीयर के साथ-साथ अंग्रेजी शराब पर भी भारी छूट दी जा रही है। शराब और बीयर के शौकीन अब सीमा पार से शराब खरीद रहे हैं।

2 min read
Google source verification
sale.jpg

अभी तक आपने कपड़ों, जूतों और इलैक्ट्रोनिक सामान की सेल देखी होगी लेकिन इस बार ठंड में बीयर और अंग्रेजी शराब पर भी भारी छूट मिल रही है। पड़ोसी राज्य हरियाणा में ठेकों पर छूट के बोर्ड लगाकर शराब बेची जा रही है। यहां बीयर महज 100 रुपये में मिल रही है और 250 रुपये वाली अंग्रेजी शराब की बोतल पर भी भारी डिस्काउंट चल रहा है।

सर्दियों में घट जाती है बीयर और व्हिस्की की सेल
दरअसल सर्दियों में बीयर और व्हिस्की की डिमांड कम हो जाती है। ठंड में रम को ज्यादा पसंद किया जाता है। पीने के शौकीन सर्दी में रम और गर्मी में व्हिस्की पीते हैं। कड़ाके की ठंड में बीयर की सेल बढ़ाने के लिए अब हरियाणा में छूट के साथ बीयर और अंग्रेजी शराब यानी व्हिस्की को बेचा जा रहा है। हरियाणा की एक दुकान मालिक ने अपनी पहचान छिपाने की शर्त पर बताया कि पहली बार उन्होंने शराब पर सेल दी है। इसका लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज का रिश्तेदार गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कनेक्शन

यूपी में नहीं मिल सकती छूट
यूपी में जो शराब नीति है उसके मुताबिक शराब को ना तो एमआरपी से अधिक दामों पर बेचा जा सकता है और ना ही कम दाम पर। पड़ोसी राज्य हरियाणा के दुकानदार अब इसी का फायदा उठा रहे हैं। बीयर पर छूट देकर वो हरियाणा के साथ-साथ यूपी के ग्राहकों के भी लुभा रहे हैं। सहारनपुर से हर रोज हजारों की संख्या में लोग हरियाणा के शहरों में आना-जाना करते हैं। एक व्यक्ति अपने साथ एक बोतल ला भी सकता है। इसी का फायदा उठाकर यूपी के लोग यानी सहारनपुरवासी शराब की सेल का लाभ ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार को खिचड़ी, इंस्टाग्राम और आईफोन पसंद है, देखें वीडियो

तस्करी की आशंका पर बढ़ी चौकसी
सहारनपुर जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार का कहना है कि, पड़ोसी राज्य हरियाणा में ठेकेदार एमआरपी से कम दामों पर शराब बेच सकते हैं। यूपी में ऐसा नहीं है। यूपी में एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने पर जुर्माना है और एमआरपी से कम दाम पर भी नहीं बेचने दिया जाता। पड़ोसी राज्य में चल रही छूट को देखते हुए तस्करी की भी आशंका रहती है। ऐसे में बॉर्डर पर टीमे लगाई हुई हैं और लगातार चेकिंग की जा रही है।