
शराब की दुकानें
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर. प्रदेश में शराब के ठेकों ( liquor store ) बीयर शॉप ( Beer shop ) वाइन शॉप और मॉडल शॉप ( model shop ) के खुलने और बंद होने का ( opening hours changed ) समय बदल गया है। यूपी में अब शराब और बीयर की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी। अभी तक इनके खुलने का समय शाम 7 बजे तक ही था। गुरुवार से पूरे प्रदेश में नई व्यवस्था लागू हाे गई है।र जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार के अनुसार अब दुकानें सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी।
आबकारी विभाग ( Excise Department ) की ओर से सभी शराब की दुकानों काे यह आदेश जारी कर दिए गए हैं। नए आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि शराब की बिक्री के ग्राफ काे देखते हुए शराब व बीयर की दुकानों को दो घंटे की अतिरिक्त मोहलत दी गई है जिसके चलते अब रात 9 बजे तक ये दुकानें खुल सकेंगी। इन्ही आदेशों में यह भी साफ किया गया है कि जो दुकानें रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में बनी हैं उनमें अभी शराब व बीयर की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं हाेगी। यानी ऐसे इलाकों में दुकानें बंद ही रहेंगी।
दरअसल प्रदेश में लागू हुए कोरोना कर्फ्यू के बाद बाजारों को बंद कर दिया गया था। अब जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण कम हाे रहा है बाजार अनलॉक हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में दुकानें खुलने लगी हैं। अब सिर्फ साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू शेष रह गया है। इसी बीच सरकार ने शराब की दुकानों का समय बदल दिया है। अब सामान्य दिनों की तरह शराब की दुकानें खुलेंगी।
Updated on:
12 Jun 2021 12:58 pm
Published on:
12 Jun 2021 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
