
accident
सहारनपुर। देहरादून से सहारनपुर की ओर आ रही उत्तराखंड आबकारी टीम की एसयूवी ( बुलेरो ) सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि एसयूवी पलट गई और उसमें सवार आबकारी टीम के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हाे गए। गंभीर रूप से घायल टीम के एक सदस्य की माैत हाे गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हाे गया जिसकी तलाश की जा रही है।
यह दुर्घटना माेहंड व गणेशपुर के बीच हुई। उत्तराखंड आबकारी विभाग की एक टीम देहरादून से सहारनपुर की ओर आ रही थी। इनकी बोलेरो कार मोहंड के पास सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही इनकी एसयूवी पलट गई। राहगीरों ने किसी तरह क्षतिग्रस्त कार से आबकारी टीम के सदस्यों काे बाहर निकाला। आनन-फानन में पुलिस और राहगीर इन्हे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने आबकारी टीम के एक सदस्य काे मृत घाेषित कर दिया।
दुर्घटना के तुंरत बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस दुर्घटना से दिल्ली देहरादून हाईवे पर दाेनाें ओर काफी लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने किसी तरह सड़क से श्रतिग्रस्त दाेनाें के वाहनों काे हटवाया। पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है। मरने वाले का नाम रहतम चाैधरी बताया जा रहा है।
Updated on:
17 Mar 2020 11:53 am
Published on:
17 Mar 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
