6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सहारनपुर को जलाने की धमकी देने वाले ने मांगी माफी, कहा- शराब पीकर गलत बोल गया

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो दूसरी वीडियो वायरल करके युवक ने कहा शराब के नशे में था गलती हो गई

2 min read
Google source verification
bhim army sena

सहारनपुर। भीम आर्मी सेना के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण पर रासुका लगाई तो सहारनपुर समेत पूरे भारत को आग लगा देंगे। यह चेतावनी देकर अपनी वीडियो वायरल करने वाले युवक का अब दूसरा वीडियो वायरल हो चुका है। इस दूसरे वीडियो में यह युवक माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बार वीडियो खेत में बनाई गई है और इस वीडियो में युवक कह रहा है कि कुछ दिन पहले उसका जो वीडियो वायरल हुआ था। उसमें वह शराब के नशे में था। उसका भीम आर्मी सेना से कोई लेना देना नहीं है। युवक कहता है कि वह तो अपने समाज का एक छोटा सा कार्यकर्ता है और जो दूसरे युवक उसके साथ वीडियो में दिख रहे हैं उनकी कोई गलती नहीं है। शराब के नशे में उसने ऐसा बोल दिया था जिसके लिए मैं शर्मिंदा हूं और देशवासियों से माफी मांगता है। इस युवक ने यह भी कहा कि उसकी वजह से सहारनपुर प्रशासन को जो परेशानी हुई है उसके लिए भी वह बेहद शर्मिंदा है।

भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने कहा उनके संगठन का सदस्य नहीं विक्की

सहारनपुर को आग लगाने और शब्बीरपुर प्रकरण को दोहराने की धमकी दिए जाने की वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो पर भीम आर्मी सेना के पदाधिकारियों ने भी सफाई दी है। भीम आर्मी सेना के रामपुर विधानसभा अध्यक्ष रोहित राज गौतम और शामली जिला अध्यक्ष नीटू गौतम ने कहा है कि वायरल हुई वीडियो में विक्की नाम का जो युवक सहारनपुर को आग लगाने की धमकी दे रहा है। उस युवक का भीम आर्मी सेना से कोई ताल्लुक नहीं है भीम आर्मी सेना में ना ही तो उसके पास कोई पद है और ना ही वह भीम आर्मी सेना का सदस्य है।

सरसावा पुलिस ने आठ के खिलाफ दर्ज किया है मुकदमा

वायरल वीडियो प्रकरण में सरसावा पुलिस ने 8 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनके नाम सचिन पुत्र रोशन निवासी सरसावा, आलोक पुत्र रामचंद्र निवासी सरसावा, सोनू उर्फ विक्की पुत्र मांगा उर्फ महेश निवासी मंदौर सरसावा और शाहरुख निवासी सरसावा समेत 4-5 अज्ञात युवकों के खिलाफ सरसावा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी अपने घरों से फरार हैं पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

इन धाराओं में दर्ज हुई रिपोर्ट

पत्रिका उत्तर प्रदेश ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सहारनपुर को आग लगा देने की धमकी देने वाली वीडियो को उजागर करते हुए सहारनपुर जिला प्रशासन के संज्ञान में डाला था। इसके बाद सरसावा थाना पुलिस ने इस मामले में जातीय वैमनस्य को बिगाड़ने और भड़काऊ भाषण देने के आरोपों के साथ-साथ 66 आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी और इसके बाद से पुलिस अज्ञात युवकों की शिनाख्त करने में जुटी है और जिनकी शिनाख्त भी हो चुकी है। अब उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।