scriptमायावती को लगा बड़ा झटका, भीम आर्मी के मुखिया चेन्द्रशेखर ने की नए राजनीतिक विकल्प देने की घोषणा | BHim army chief announces to form a new political party | Patrika News
सहारनपुर

मायावती को लगा बड़ा झटका, भीम आर्मी के मुखिया चेन्द्रशेखर ने की नए राजनीतिक विकल्प देने की घोषणा

चन्द्रशेखर बोले, अब नहीं चलेगा दौलत वाला
अब सिर्फ काम करने वाला चलेगा

सहारनपुरDec 16, 2019 / 01:02 pm

Iftekhar

mayawati_1.jpg

 

सहारनपुर. अपने आपको देश के दिलतों की एक मात्र नेता समझने वाली उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (‌BSP)की सुप्रीमो मायावती को भीम आर्मी ने बड़ा झटका दिया है। कभी मायावती को अपनी बुआ बताने वाले भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद ने प्रदेश के दलितों को नए राजनीतिक विकल्प देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- अगर आप शराब के हैं शौकीन तो जरूर पढ़ें ये खबर, नहीं तो कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर ने एक ट्वीट में लिखा कि ‘मैं चन्द्रशेखर आज़ाद बहुजन समाज को नए राजनीतिक विकल्प देने की घोषणा करता हूं और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले ईमानदार, संघर्षशील और मिशनरी युवाओं से अपील करता हूँ कि आकर नेतृत्व संभाले। अब दौलत वाला नहीं, काम करने वाला नेता बनेगा।’

यह भी पढ़ें: CAA के खिलाफ जारी प्रदर्शन के समर्थन में उतरी भीम आर्मी , दिल्ली में रैली का किया ऐलान

इस पोस्ट के साथ चंद्रशेखर ने मायावती पर कटाक्ष पर भी किया है। इशारों ही इशारों में उसने मायावती को दौलत की बेटी कहे जाने वाले शब्दावली को दोहराया है। इसके साथ ही साफ कर दिया है कि अब काम करने वाला चलेगा, दौलत वाला नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले चन्द्रशेखर ने बहुजन समाज पार्टी को अपनी पार्टी बताते हुए बसपा प्रमुख मायावती को बुआ कहा था। चन्द्रशेखर के इस बयान के बाद मायावती ने उससे अपना पल्ला झाड़ते हुए किसी को भी अपना भतीजा मानने से मना कर दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो