30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandrashekhar ने किया ऐलान, RSS के हेड ऑफिस के बाहर फहराएंगे तिरंगा

Highlights नागपुर में तिरंगा फहराने का किया ऐलान चंद्रशेखर ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट से किया ट्वीट 23 फरवरी को भारत बंद का भी किया ऐलान

2 min read
Google source verification
bhim_army.jpg

सहारनपुर। भीम आर्मी प्रमुख (Bhim Amry Chief) चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने 21 फरवरी (February) यानी शुक्रवार (Friday) को ट्वीट (Tweet) कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्‍होंने ट्वीट (Tweet) की ऐलान किया कि वह 22 फरवरी यानी शनिवार को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्‍य कार्यालय पर तिरंगा फहराएंगे। भीम आर्मी प्रमुख के ऐलान के बाद नागपुर (Nagpur) में चंद्रशेखर के होर्डिंग भी लग गए।

यह भी पढ़ें:जुमे की नमाज और महाभिषेक के लिए इस जिले में लगाया गया था फाेर्स, अब भारत बंद वाली चेतावनी से निपटने तैयारी

शुक्रवार दोपहर किया ट्वीट

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के ट्व‍िटर (Twitter) अकाउंट शुक्रवार को दोपहर 12.29 मिनट पर ट्वीट किया गया, मैं कल 2 बजे रेशमबाग नागपुर आ रहा हूं। फर्जी राष्ट्रवादियों का संगठन आरएसएस, जिसने आज तक तिरंगे को सम्मान नहीं दिया। कल हम उनके हेडक्वार्टर के सामने तिरंगा फहराएंगे। मैं चाहूंगा कि कल सभी साथी रेशमबाग तिरंगा लेकर पहुंचे और बता दें कि इनके भगवे पर हमारा तिरंगा भारी है। वहीं, एक अन्‍य ट्वीट में कहा गया, जनसभा की हो गई तैयारी। बस अब भाई का इंतजार है। भाई आपका नागपुर महाराष्ट्र में हार्दिक स्वागत।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोंगटे खड़े करने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस के लिए भी बना बड़ी चुनौती

राजद ने किया बंद का समर्थन

चंद्रशेखर के इस ऐलान वाले ट्वीट के बाद हलचल मच गई। इससे पहले चंद्रेशखर 23 फरवरी को भारत बंद (Bharat Bandh) का भी ऐलान कर चुके हैं। इसमें राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) समेत कई संगठनों के समर्थन का दावा किया गया है।