
accident
सहारनपुर ( Saharanpur ) जिले में बिना रेडियम और लाइट के दौड़ने वाली लकड़ी से भरी ऑवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां आए दिन दुर्घटनाओं का करण बन रही हैं। अब एक ट्रैक्टर-ट्राली ने जीजा-साले की जान ले ली।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाला रिंकू शनिवार रात अपने साले अर्पित त्यागी के साथ सहारनपुर आ रहा था। अभी दोनों गागलहेड़ी के पास ही पहुंचे थे कि इनकी कार आगे चल रही एक खाली ट्राली से टकरा गई। रात करीब दस बजे यह ( road accident ) दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस दुर्घटना में कार सवार दोनों जीजा-सालों की मौत हो गई।
दरअसल सहारनपुर में हर रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां यमुना नगर जाती हैं। इन ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी भरी हुई होती है और यह सभी ओवरलोड होती हैं। इनमें से अधिकांश में पीछे की तरफ ना तो लाइट होती है और ना ही रेडियम, जिस कारण यह हाईवे पर दिखाई नहीं देती और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ये ट्रैक्टर-ट्रालियां जब वापसी में खाली हाेती है ताे उस समय भी इनके चालक बेहद रफ्तार पर ट्रैक्टर काे दाैड़ाते हैं।
अब हुई ऐसी ही इस दुर्घटना में जीजा साले की मौत हो गई और दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने हर बार की तरह मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और कानूनी कार्यवाही में जुट गई है। लेकिन सवाल यह है कि दुर्घटनाओं का यह सिलसिला आखिर कब रुकेगा ? दुर्घटनाओं के इस सिलसिले काे राेकने की ओर ना तो पुलिस का ही ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधि इस बारे में कोई आवाज उठाते हैं।
Updated on:
27 Sept 2020 07:52 pm
Published on:
27 Sept 2020 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
