26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑवरलोड ट्रॉली में ना लाइट थी ना रेडियम, पीछे से टकराई कार जीजा साले की मौत

देवबंद सहारनपुर के बीच हुई दुर्घटना दुर्घटना में उड़ गए गाड़ी के परखच्चे

2 min read
Google source verification
accident_1.jpg

accident

सहारनपुर ( Saharanpur ) जिले में बिना रेडियम और लाइट के दौड़ने वाली लकड़ी से भरी ऑवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां आए दिन दुर्घटनाओं का करण बन रही हैं। अब एक ट्रैक्टर-ट्राली ने जीजा-साले की जान ले ली।

यह भी पढ़ें: खाद्य एवं रसद मंत्री के जनपद में कोटेदार व पूर्ति विभाग की मिलीभगत से छिन रहा गरीबों का हक

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाला रिंकू शनिवार रात अपने साले अर्पित त्यागी के साथ सहारनपुर आ रहा था। अभी दोनों गागलहेड़ी के पास ही पहुंचे थे कि इनकी कार आगे चल रही एक खाली ट्राली से टकरा गई। रात करीब दस बजे यह ( road accident ) दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस दुर्घटना में कार सवार दोनों जीजा-सालों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: दुल्हन बनकर आई थी भारत, अब मिली नागरिकता जब बन गई दादी

दरअसल सहारनपुर में हर रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां यमुना नगर जाती हैं। इन ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी भरी हुई होती है और यह सभी ओवरलोड होती हैं। इनमें से अधिकांश में पीछे की तरफ ना तो लाइट होती है और ना ही रेडियम, जिस कारण यह हाईवे पर दिखाई नहीं देती और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ये ट्रैक्टर-ट्रालियां जब वापसी में खाली हाेती है ताे उस समय भी इनके चालक बेहद रफ्तार पर ट्रैक्टर काे दाैड़ाते हैं।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में भाजपा काे झटका ताे मजबूत हुई सपा, कई ने मिलाया सपा से हाथ

अब हुई ऐसी ही इस दुर्घटना में जीजा साले की मौत हो गई और दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने हर बार की तरह मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और कानूनी कार्यवाही में जुट गई है। लेकिन सवाल यह है कि दुर्घटनाओं का यह सिलसिला आखिर कब रुकेगा ? दुर्घटनाओं के इस सिलसिले काे राेकने की ओर ना तो पुलिस का ही ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधि इस बारे में कोई आवाज उठाते हैं।