11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती के करीबी नेता ने किया बड़ा कांड, सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

कोर्ट के इस आदेश के बाद पालिकाध्यक्ष के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।  

2 min read
Google source verification
mayawati

देवबंद। नगर पालिका परिषद देवबंद के चेयरमैन व बसपा सुप्रीमो मायावती के खास जियाउद्दीन अंसारी के खिलाफ सहारनपुर जिला न्यायालय ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है। न्यायलय ने कहा है कि अगर पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी 16 मार्च तक अदालत में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुआ यह बड़ा नेता, इस केंद्रीय मंत्री ने कराया ज्वाइन

दरअसल नगर पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी के खिलाफ पहले चेयरमैन रहते हुए जलकल विभाग में लाखों रुपए के घोटाले सामने आए थे, जिसमें अदालत ने आरोपी पालिका अध्यक्ष को 16 मार्च तक अदालत में पेश न होने पर कुर्की किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: खुल गई योगी सरकार की पोल, जेल में खुलेआम चल रहा है यह खेल, देखें वीडियो

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग द्वारा 'इमरान पंप स्टोर' को गलत तरीके से भुगतान किया गया था, जिस मामले में शासन द्वारा तत्कालीन पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी के खिलाफ जांच के आदेश SDM देवबंद को दिए गए थे। जांच में लाखों रुपए का घोटाला साबित होने के बाद पुलिस ने पालिका अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। अदालत में पेश न होने के चलते कोर्ट ने पालिकाध्यक्ष को कई बार समन भी भेजा। सितंबर 2017 में इस मामले में पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी द्वारा हाईकोर्ट से स्टे लेने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया गया था।

यह भी देखें-सपा नेता आजम खान ने RSS की तारीफ में कही ये बात, देखें वीडियो

इसके बाद हाईकोर्ट ने पालिकाध्यक्ष को कोर्ट में पेश होने के लिए 45 दिन का समय दिया था, मगर उसके बाद भी पालिकाध्यक्ष कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके बाद शुक्रवार को सहारनपुर की जिला अदालत ने पूरे मामले में पालिका अध्यक्ष के खिलाफ 82/83 की कार्रवाई करते हुए 16 मार्च तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक नगर पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी निर्धारित तारीख 16 मार्च तक अगर कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उन पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। अदालत से कुर्की का आदेश आते ही पालिका अध्यक्ष के खेमे में हड़कंप मच गया है।