25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव से पहले सीएम योगी करने जा रहे बड़ा काम, विपक्षी पार्टियों की उड़ी नींद, भाजपाइयों के खिल उठे चेहरे

खबर की मुख्य बातें- -उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है -सभी पार्टियां इस चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है -भाजपा भी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है

2 min read
Google source verification
Cm yogi adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर पहुंच रहे हैं। गंगोह उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी बेहद सतर्क दिखाई दे रहा है। हेलीपैड से लेकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पिछले 3 दिनों से चेकिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें : Azam Khan के बाद Mayawati के करीबी रहे इस पूर्व BSP एमएलसी पर कस रहा शिकंजा

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर गुरुवार को एक तरफ भाजपा के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, आयुष मंत्री धर्मसिंह सैनी, सांसद प्रदीप समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की। तो वहीं एसएसपी और जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर को सुरक्षा टीम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं जिले में विपक्षी पार्टी के नेताओं की भी नजर इस दौरे पर है। जानकारों का कहना है कि विपक्षी इस पर चर्चा कर रहे हैं कि सीएम योगी किन मुद्दों पर लोगों को लुभाएंगे।

यह भी पढ़ें: आजम खान के साथ शिया बोर्ड के चेयरमैन पर कसा शिकंजा, कभी हो सकते हैं गिरफ्तार, देखें Video

लगाई जाएगी इतनी फोर्स

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए मेरठ जोन से पुलिस फोर्स मंगाई गई है। 300 से अधिक कॉन्स्टेबल हमें मिले हैं। दो एसपी, 3 एडिशनल एसपी, 18 थानाध्यक्ष और ट्रैफिक कर्मचारियों के अलावा तीन कंपनी पीएसी बाहर से आ रही हैं। इस फोर्स के साथ-साथ सहारनपुर जनपद का फोर्स भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले बसपा और कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं में शुरू हुई तकरार, परिवार को भी घसीटा

जनसभा को करेंगे संबोधित

इस बाबत जानकारी देते हुए मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 सितम्बर को गंगोह आ रहें है। जहां वह लाभार्थियों का सम्मेलन, प्रदर्शनी का लोकार्पण कर एक जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे। आने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।