26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलो बुलावा आया है…गाते-गाते भजन गायक की मौत

Bhajan Gayak Harish Masata: सहारनपुर में में चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है… गाते-गाते भजन गायक हरीश मासटा (60) का हृदयगति रुकने से निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur news, saharanpur latest news

कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के आवास-विकास में प्राचीन सिद्धपीठ श्री हरि मंदिर है। इन दिनों चैत्र नवरात्र के चलते मंदिर में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। मंगलवार रात भजन संध्या चल रही थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफर नवाज निवासी हरीश मासटा भजन गा रहे थे। आधा भजन गाने के बाद वह बैठे-बैठे पीछे की तरफ गिर गए। भजन मंडली के अन्य सदस्यों ने हाथ लगाकर देखा तो उनके हाथ व पैर ठंडे पड़े थे।

इसके बाद उन्हें दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने ईसीजी सहित अन्य जांच कराई, लेकिन उनकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। पता लगने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। चिकित्सक ने बताया कि हरीश मासटा की हृदय गति रुकने के कारण मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:डीएम की नई पहल, शिकायतों के निस्तारण पर जनता करेगी सार्वजनिक समीक्षा, लापरवाही पर कड़े एक्शन की तैयारी

कंपनी बाग में भी गाते थे भजन

हरीश मासटा रामकृष्ण मॉर्निंग परिवार और हैप्पी मार्निंग क्लब के सदस्य रहे। वह अन्य सदस्यों के साथ कंपनी बाग में जाते थे और माता के भजन गाते थे। उनके दो बेटे हैं। बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।