
imran masood
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में समाजवादी और बसपा के बीच गठबंधन टूटने के बाद आ रही खबरों के बीच कांग्रेस नेता इमरान मसूद का बयान भी बड़ा आया है। ''पत्रिका'' के साथ विशेष बातचीत में इमरान मसूद ने कहा है कि बसपा और समाजवादी के बीच उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन का सबसे अधिक नुकसान मुस्लिम नेताओं को हुआ है।
इमरान मसूद ने साफ कहा कि, उत्तर प्रदेश की मुस्लिम लीडरशिप को बसपा और सपा ने मिलकर क्रश (खत्म) करने का काम किया है, तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमाे मायावती आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोप लगा रही हैं लेकिन मायावती के बारे में सभी को पता है कि मायावती जो टिकट बांटती हैं किस तरह से बांटती हैं।
इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि मायावती की पार्टी के अंदर किसी भी गरीब आदमी को टिकट नहीं दिया जाता। यह भी कहा कि, बसपा में कोई भी गरीब कार्यकर्ता इस स्थिति में नहीं है कि वह छोटे से छोटा चुनाव भी लड़ सके, जो कार्यकर्ता काम करने वाला है वह पीछे चल गया है। बाेले कि आज मायावती ने यह भी कह दिया कि हमारी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन नहीं करेगा।
ऐसे में सवाल यह है कि आप धरना प्रदर्शन करेंगे नहीं तो अपने लोगों के आवाज उठाओगे कैसे ? इमरान मसूद ने यह भी कहा कि मायावती यह साफ करें कि उनका एजेंडा क्या है और अपने लोगों की बात को वह कैसे उठाएगी।
Published on:
24 Jun 2019 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
