29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दारुल उलूम देवबंद से जारी हुआ चौंकाने वाला फतवा, मर्दों और महिलाओं कों इसे साथ करने को बताया खिलाफ

दारूल-उलूम कार्यक्रम में सामूहिक रूप से मर्द और औरत के शामिल होने को हरामव नाजायज

2 min read
Google source verification
devband

दारुल उलूम देवबंद से जारी हुआ चौंकाने वाला फतवा, मर्दों और महिलाओं कों इसे साथ में करने को बताया खिलाफ

देवबंद। दारुल उलूम देवबंद में अक्सर अपने अजीबो-गरीब फतवों से चर्चा में रहता है। एक बार फिर दारूल उलूम ने अपने एक फतवे से सबको चौंका दिया है। फतवे में किसी भी कार्यक्रम में सामूहिक रूप से मर्द और औरत के शामिल होने को इस्लाम के खिलाफ बताया गया है।

ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी का झूठ आया सामने’, राफेल पर अब BJP ने की कांग्रेस की घेराबंदी

फतवे में इसे लेकर तर्क दिया गया है कि आज के दौर में बड़े-बड़े समारोह में मर्द और औरत के एक साथ खाना खाने का चलन तेजी के साथ बढ़ रहा है ख़ास तौर पर मुस्लिमों में ये फैशन आम तौर पर देखा जा सकता है। इतना ही नही दारुल उलूम के मुफ्तियों ने एक दूसरे सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि शादी,ब्याह या किसी भी कार्य्रकम में खड़े होकर खाना खाना सरासर नाजायज है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: क्षत्रिय नेता शेर सिंह राणा ने भरी हुंकार, राजपूतों से जुड़ने का किया आह्वान,मोदी और योगी सरकार पर बोला हमला

दरअसल नगर के एक शख्स ने दारुल उलूम के इफ्ता विभाग (फतवा विभाग) के मुफ्तियों की खंडपीठ से किसी भी कार्यक्रम (शादी) में खाने पिने की सामूहिक व्यवस्था करने और उसमे मर्द और औरत के एक साथ खाना खाने तथा खड़े होकर खाना खाने को लेकर सवाल पूछे थे। जिसके जवाब में मुफ्तियों ने साफ़ तौर पर कहा की सामूहिक रूप से मर्द और औरत का एक साथ किसी भी कार्यक्रम में शामिल होकर खाना खाना ना सिर्फ नाजायज है बल्कि सख्त ***** और गुनाह भी है। उन्होंने मुसलमानों को इस तरह की चीजों से बचने की नसीहत भी दी है। जबकि शादी,ब्याह या किसी भी कार्यक्रम में खड़े होकर खाना खाने और इस तरह की व्यवस्था बनाने वाले सवाल पर मुफ्तियों ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा की यह गैरों की तहजीब है। इस्लामी तहजीब नहीं है इसलिए खड़े होकर खाना खाना और उसका इंतेजाम करना मकरुह और नाजायज है। इसके साथ ही मुफ्तियों ने यह भी कहा की इस तरह के अम्ल से समाज की तबाही और बर्बादी में देर नही लगेगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपियों में से एक VHP नेता भी शामिल, किया सरेंडर, आरोपी नंबर एक बजरंग दल का नेता अभी भी फरार