30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दारुल उलूम का नया फतवा: महिलाओं का गैर मर्द के हाथ से चूड़ी पहनना भी नजायज

दारुल उलूम देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर फिर जारी किया नया फतवा

2 min read
Google source verification
deoband

सहारनपुर/देवबंद. चूड़ियां सुहागन महिलाओं की पहचान मानी जाती हैं और महिलाओं को नए-नए डिजाइनों की चूड़ियां पहनने का शोक होता है, लेकिन महिलाओं द्वारा बाजारों में जाकर नामहरम (जिन से खून का रिश्ता न हो) मर्दों से चूड़ियां पहनने को दारुल उलूम देवबंद नाजायज करार दिया है। ताजा फतवे में दारुल उलूम देवबंद ने कहा है कि ऐसा करना सख्त गुनाह है।

यह भी पढ़ें- महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के आरोपी इंस्पेक्टर की पत्नी बोली मेरे पति तो...

ताजमहल पर आजम खां के इस बयान से खुश हो जाएंगे भाजपाई, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

देवबंद के ही मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी एक व्यक्ति ने दारुल उलूम के इफ्ता विभाग से लिखित सवाल में पूछा था कि हमारे यहां आमतौर पर चूड़ियां बेचने व पहनाने का काम मनीहार बिरादरी से संबंध रखने वाले लोग करते हैं। औरतों को चूड़ियां पहनने के लिए घर से निकलना पड़ता है और अपने हाथ गैर मर्दों के हाथों मे देने पड़ते हैं। क्या इस तरह घर से निकलकर या घर में रहकर औरतों का गैर मर्दों से चूड़ी पहनना जायज है। इस पर दारुल उलूम देवबंद के मुफ्तियों की खंडपीठ ने जवाब देते हुए कहा है कि नामहरम मर्द का अजनबी औरतों को चूड़ी पहनाना नाजायज और गुनाह है। औरतों का नामहरम मर्दों से चूड़ी पहनने के लिए बाहर निकलना भी मना है। और गैर मर्दों से चूड़ियां पहनना नाजायज व सख्त गुनाह है। ऐसे गुनाह से बचना और तौबा करना वाजिब है। तंजीम अब्नाए दारुल उलूम के अध्यक्ष मुफ्ती यादे इलाही कासमी ने दारुल उलूम द्वारा जारी फतवे को पूरी तरह सही बताते हुए कहा है कि इस्लाम ने औरतों को गैर मर्दों से पर्दा करने का हुक्म दिया है। इसलिए मुसलमान औरतों को चाहिए कि या तो वे चूड़ियां किसी औरत के हाथ से पहने या फिर अपने हाथों से चूड़ियां पहनने की आदत डालें।

यह भी पढ़ें- भाई के प्यार की बहन को मिली सजा, गैंगरेप कर खेत में फेंका

सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ हुए खाप चाैधरी, कर दिया बड़ा ऐलान, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

दारुल उलूम देवबंद के फतवे पर मुफ्ती तारिक कासमी ने कहा कि कुरान और हदीस की रौशनी में दारूल उलूम ने फतवा दिया है। इस्लाम में किसी अजनबी औरत को अजनबी मर्द के सामने बेपर्दा होना या एक दूसरे को छूना गलत है चूड़ियों के मामले में औरतें अजनबी मर्दों की दुकानों पर चूड़ियां खरीदने जाती हैं। उनको हाथों में चूड़ियां पहनने के लिए अपने हाथ को गैर मर्द के हाथों में देना पड़ता है, जिस वजह से उनके हाथों पर गैर मर्द के हाथ लगते हैं। यह गलत है इससे मुस्लिम महिलाओं को बचना चाहिए। इस्लाम में यह नाजायज है। इस्लाम चूड़ियां पहनने से मना नहीं करता औरतें चूड़ियां खरीदकर अपने घर आकर खुद पहने या किसी महिला से पहने। मुस्लिम महिलाओं को शरीयत का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें-इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र को गोलियों से भूना

यूपी बोर्ड एग्जाम में पेपर लूट का प्रयास, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Story Loader