
देवबंद
देवबंद। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय वायुसेना के हमले और दो कश्मीरियों के पकड़े जाने के बाद दारुल उलूम ने अपने छात्रों को गेट पर आई कार्ड दिखाने का फरमान सुनाया है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए मेन गेट पर मंगलवार को नाेटिस चस्पा किया गया है। इसमें छात्रों को बिना वजह बाहर घूमने को मना किया गया है। साथ ही दारुल उलूम में दाखिल होते समय गेट पर आई कार्ड दिखाने को कहा गया है। इसके अलावा अब रात को दारुल उलूम के दरवाजे समय से बंद रखने का फैसला लिया गया है।
छात्राें की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चस्पा किया गया नोटिस
छात्रों को अनुशासन में रखने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने आदेश जारी किया है। इसके तहत संस्था के छात्रों को बिना वजह इधर-उधर न जाने की हिदायत दी गई है। साथ ही हर समय उन्हें जेब में पहचान पत्र रखने को कहा गया है। इतना ही नहीं संस्था में दाखिल होते वक्त उन्हें गेट पर अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। संस्था के छात्रावास प्रभारी की ओर से चस्पा किए गए आदेश में कहा गया है कि अब रात के समय संस्था के दरवाजे समय से बंद किए जाएंगे। सभी छात्रों को हिदायत दी गई है कि वे दारुल उलूम के भीतर ही रहें और बिना वजह इधर-उधर न जाएं।
गेट पर पहचान पत्र चेक करने का दिया आदेश
साथ ही कहा गया है कि रात के समय संस्था के गेटों पर पहचान पत्र चेक करके ही उन्हें भीतर दाखिल होने दिया जाएगा, इसलिए छात्र हर समय पहचान पत्र को अपने पास रखें। इसके लिए गेट पर तैनात दरबानों को लिखित में आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही छात्रों को चेतावनी भी दी गई है कि आदेश का पालन न करने वाले छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। छात्रावास में छात्रो के अलावा कोई अन्य व्यक्ति न घुस सके इसलिए सभी छात्रों को यह फरमान सुनाया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि दारुल उलूम के छात्रावास में रह रहे कई कश्मीरी युवकों ने घर की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।
रात में समय से बंद हो जांएगे गेट
मदरसा जामिया शैखुल हिंद के मुफ्ती असद कासमी ने कहा की दारुल उलूम ने यह फरमान जारी किया है। छात्रों को इधर-उधर न घूमने को कहा गया है। दारुल उलूम के गेट रात को समय पर बंद हो जांएगे। दारुल उलूम में पढ़ने वाले छात्र आई कार्ड अपने पास में रखें। देश में आए दिन किसी न किसी को गिरफ्तार कर लिया जाता है और फिर दारुल उलूम को निशाना बनाया जाता है।
Published on:
27 Feb 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
