23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पीओके पर हमले के बाद दारुल उलूम ने सुनाया छात्रों को यह फरमान, घरों की आेर रुख करने लगे कश्‍मीरी छात्र

- पीओके में हमले और दो कश्‍मीरियों के पकड़े जाने के बाद दारुल उलूम के मेन गेट पर लगाया गया नोटिस - छात्रों को गेट पर आई कार्ड दिखाकर ही एंट्री देने का सुनाया गया आदेश - छात्रों को बिना वजह इधर-उधर न जाने की हिदायत दी गई

2 min read
Google source verification
deoband

देवबंद

देवबंद। पाक अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में भारतीय वायुसेना के हमले और दो कश्‍मीरियों के पकड़े जाने के बाद दारुल उलूम ने अपने छात्रों को गेट पर आई कार्ड दिखाने का फरमान सुनाया है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए मेन गेट पर मंगलवार को नाेटिस चस्पा किया गया है। इसमें छात्रों को बिना वजह बाहर घूमने को मना किया गया है। साथ ही दारुल उलूम में दाखिल होते समय गेट पर आई कार्ड दिखाने को कहा गया है। इसके अलावा अब रात को दारुल उलूम के दरवाजे समय से बंद रखने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें:Pulwama Revenge: पीओके पर हमले के बाद भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने महबूबा मुफ्ती को दी यह चेतावनी- देखें वीडियो

छात्राें की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए चस्‍पा किया गया नोटिस

छात्रों को अनुशासन में रखने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने आदेश जारी किया है। इसके तहत संस्था के छात्रों को बिना वजह इधर-उधर न जाने की हिदायत दी गई है। साथ ही हर समय उन्हें जेब में पहचान पत्र रखने को कहा गया है। इतना ही नहीं संस्था में दाखिल होते वक्त उन्हें गेट पर अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। संस्था के छात्रावास प्रभारी की ओर से चस्पा किए गए आदेश में कहा गया है कि अब रात के समय संस्था के दरवाजे समय से बंद किए जाएंगे। सभी छात्रों को हिदायत दी गई है कि वे दारुल उलूम के भीतर ही रहें और बिना वजह इधर-उधर न जाएं।

यह भी पढ़ें: Pulwama Revenge: रालोद ने कायम की मिसाल, सेना के सम्‍मान में किया यह सराहनीय काम

गेट पर पहचान पत्र चेक करने का दिया आदेश

साथ ही कहा गया है कि रात के समय संस्था के गेटों पर पहचान पत्र चेक करके ही उन्हें भीतर दाखिल होने दिया जाएगा, इसलिए छात्र हर समय पहचान पत्र को अपने पास रखें। इसके लिए गेट पर तैनात दरबानों को लिखित में आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही छात्रों को चेतावनी भी दी गई है कि आदेश का पालन न करने वाले छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। छात्रावास में छात्रो के अलावा कोई अन्य व्यक्ति न घुस सके इसलिए सभी छात्रों को यह फरमान सुनाया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि दारुल उलूम के छात्रावास में रह रहे कई कश्‍मीरी युवकों ने घर की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Pulwama Revenge: विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता ने कहा- परंपरा है किसी को छेड़ते नहीं और कोई छेड़े तो...

रात में समय से बंद हो जांएगे गेट

मदरसा जामिया शैखुल हिंद के मुफ्ती असद कासमी ने कहा की दारुल उलूम ने यह फरमान जारी किया है। छात्रों को इधर-उधर न घूमने को कहा गया है। दारुल उलूम के गेट रात को समय पर बंद हो जांएगे। दारुल उलूम में पढ़ने वाले छात्र आई कार्ड अपने पास में रखें। देश में आए दिन किसी न किसी को गिरफ्तार कर लिया जाता है और फिर दारुल उलूम को निशाना बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें:Pulwama Revenge: पूर्व सैन्य अफसरों ने कहा- अभी रुकना नहीं है...आैर स्ट्राइक करनी होंगी