
सहारनपुर/देवबंद.सलमान खान अल्पसंख्यक हैं इसलिए उन्हें सजा मिली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस ट्वीट का इस्लामिक शिक्षा के केंद्र देवबंद से विरोध दर्ज कराया गया है। देवबंदी आलिम ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान हमारे देश के भाईचारे को खत्म करने की कोशिश ना करे। सलमान खान ने जो अपराध किया था न्यायालय ने उसी की सजा उसे सुनाई है।
उल्लेखनीय है कि काले हिरण का शिकार करने के 20 साल पुराने मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आशिफ ने ट्वीट करके कहा है कि सलमान खान को अल्पसंख्यक होने की वजह से इतनी बड़ी सजा सुनाई गई है। इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री देवबंदी उलेमाओं के निशाने पर आ गए हैं।
उलेमा ने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश के भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में हमेशा से धर्मनिरपेक्षता, भाईचारा, प्यार-मोहब्बत और एक—दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का रिवाज पूरे विश्व में मशहूर है। लेकिन, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस तरह के ट्वीट करके हमारे देश के भाईचारे और एकता को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलमान खान ने जो अपराध किया था न्यायालय ने उसकी सजा उनको दी है। उसमें अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक होने का कोई मामला नहीं है और हम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं।
Published on:
06 Apr 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
