21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजा इफ्तार पार्टी करने पर कांग्रेस नेता समेत दस के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज

Highlights कांग्रेस नेता के फार्म हाउस पर हुई थी पार्टी पार्टी की फोटो वायरल हाेने पर दर्ज हुई रिपाेर्ट

2 min read
Google source verification
roja.jpg

roja

सहारनपुर। कोरोन वायरस ( COVID-19 virus ) से फैलने वाले संक्रमण काे लाेग अभी भी गंभीरता से नहीं ले रहे। इसकी बानगी सहारनपुर में एक बार फिर देखने काे मिली। यहां कांग्रेस नेता ने अपने फॉर्म हाउस पर इफ्तार पार्टी बुलाई जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: मुुजफ्फरनगर हुआ कोरोना फ्री, सहारनपुर में सामने आए 10 नए मामले

यह घटना उत्तर प्रदेश की प्रथम विधान सभा बेहट क्षेत्र की है। आरोपों के अनुसार, बेहट के ही रहने वाले एक कांग्रेस नेता ने अपने फॉर्म हाउस पर रोजा इफ्तार की पार्टी का आयाेजन किया। इस पार्टी में सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। यहां पर दस से अधिक लोगों को इकट्ठा किया गया और सभी ने सामूहिक रूप से राेजा इफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: बाहर से आने वाले सावधान, 14 दिन से पहले घर से निकले तो होगी FIR

इतना ही नहीं इस पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी गई। जब सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने वाली इस पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बेहट पुलिस हरकत में आई। फाेटाे वायरल हाेने के बाद बेहट थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता बॉबी कर्णवाल समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बेहट थाना प्रभारी ने मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: लॉकडाऊन 3.0 खत्म हाेने से पहले कोरोना फ्री हुआ मुजफ्फरनगर

जिन दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें एक पार्षद और दो पार्षद पति भी बताए जा रहे हैं। बेहट पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला राजनीतिक हाेने की वजह से भी क्षेत्र का चर्चा का विषय बना हुआ है।

1 करोड़ 62 लाख से अधिक का जुर्माना भर चुके हैं सहारनपुर के लोग

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सहारनपुर के लोग लॉक डाउन तोड़ने पर अब तक 1 कराेड़ 62 लाख 26 हजार 600 रुपये का जुर्माना भर चुके हैं। सहारनपुर में अब तक 5 5 हजार 061 वाहन चेक हो चुके हैं। इनमें से 16 हाजर 988 वाहनों का चालान किया गया और 1 हजार 553 सीज किए गए। अब तक लॉक डाउन तोड़ने पर 4 हजार 990 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई हुई है और धारा 188 के तहत 946 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में 5 हाजर 097 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस कार्रवाई और जुर्माना भरने के बाद भी सहारनपुर के लाेग साेशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे।