
Fire in Saharanpur Medical College Hostel
सहारनपुर मेडिकल कालेज में लगी इस आग में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई घटना नहीं हुई। वहीं समय रहते धुंए को देखकर स्टाफ ने दमकल विभाग को सूचना दे दी थी, जिससे आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है। जबकि अब मेडिकल कालेज प्रशासन इसकी जांच करवाकर इसके कारणों का पता लगाने के लिए काम शुरू कर चुका है। फिलहाल मौजूद छात्रों को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट किया जा रहा है।सहारनपुर मेडिकल कालेज के पुरुष हॉस्टल में ये आग लगी थी। जिसके कमरा नंबर 9 से तेज लपट उठनी शुरू हुई थी। इन आग की लपटों की चपेट में आकर कमरे में रखा, लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।
प्रथम दृष्टया इसे शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना माना जा रहा है। स्टूडेंट्स ने लपटें देखी तो हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। पहले स्टाफ ने आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। बाद में दमकल कर्मियों की टीम ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल कर ली। आग की लपटों पर काबू पाए जाने के बाद हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि जिस समय आग लगी वह रूम में पढ़ाई कर रहे थे। आग लगने के दौरान पढ़ाई कर रहे छात्र समय रहते बाहर निकल गए। जिस समय आग लगी छात्र सोए नहीं थे। अगर सो जाते तो दुर्घटना बड़ा रूप ले सकती थी।
आपको बताते चलें कि, यूपी के सहारनपुर में अंबाला रोड स्थित शेख उल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में सैकड़ों छात्र-छात्राएं रहते हैं। यहां बॉयज और गर्ल्स के हॉस्टल अलग-अलग हैं। यह दुर्घटना बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 9 में घटी। हॉस्टल वार्डन ने जब कमरे के अंदर से धुआं उठता हुआ देखा तो बिना देरी किये दमकल विभाग को सूचना दे दी। इस तरह समय रहते आग की लपटों पर काबू पाया जा सका और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
Updated on:
30 Sept 2022 11:00 am
Published on:
30 Sept 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
