
POLICE
सहारनपुर। COVID-19 virus के संक्रमण के खतरे काे लेकर चल रहे लॉक डाउन में पुलिस के साथ अभद्रता करना पूर्व मंत्री एवं सपा नेता स्वर्गीय राजेंद्र राणा के बेटे काे महंगा पड़ गया। पुलिस ने गंभीर आराेपों में मुकदमा दर्ज कर कार्तिकेय राणा काे गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस की ओर दर्ज की गई रिपाेर्ट में आराेप हैं कि, पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र राणा का बेटा कार्तिकेय राणा अपने घर के बाहर पार्क में सिगरटे पी रहा था। इस पर गश्त कर रही पुलिस ने कार्तिकेय राणा से लॉक डाउन का खुलेआम उल्लंघन करने और सार्वजनिक स्थल पर सिगरनेट का पीने का कारण पूछा ताे कार्तिकेय ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट तक कर डाली।
आराेपाे के अनुसार जब गश्ती सिपाही ने विराेध किया ताे कार्तिकेय राणा ने पांच छह अन्य लाेग भी बुला लिए और सभी ने हमला बाेल दिया। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साेमवार दाेपहर पुलिस ने कार्तिकेय काे गिरफ्तार कर लिया। काेतवाली सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
ये लगाए चार्ज
पुलिस ने कार्तिकेय राणा पर धारा 147, धारा 332, धारा 353, धारा 504, धारा 188, धारा 269 समेत महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3, धुम्रपान निषेध अधिनियम की धारा 3 और धुर्मपान निषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत रिपाेर्ट दर्ज की है।
क्या कहते हैं कार्तिकेय राणा
सपा नेता कार्तिकेय राणा का कहना है कि वह अपने घर की बालकनी पर थे। नीचे पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति काे तमाचा कस दिया। इसके खिलाफ उन्हाेंने आवाज उठाई थी।
Updated on:
14 Apr 2020 10:08 pm
Published on:
13 Apr 2020 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
