
हत्यारोपी रवि
सहारनपुर. लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी। खून से लथपथ युवती को पड़ोसी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि प्रेमी रवि और उसकी प्रेमिका पूजा दोनों कोतवाली मंडी क्षेत्र की सुपर कालोनी में एक मकान में किराए पर रहे थे। दोनों ने शुक्रवार रात को शराब का सेवन भी किया था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो पूजा ने रवि को थप्पड़ जड़ दिया। इससे गुस्साए रवि ने पूजा की गर्दन रेत दी। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में पूजा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों एक ही मकान में रहते हैं। मूल रूप से दोनों कहां के रहने वाले हैं इसकी जानकारी की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पूजा पहले भी दो शादियां कर चुकी थी।
Updated on:
13 Aug 2021 11:49 pm
Published on:
13 Aug 2021 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
