25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर : एक दिसंबर से पटरी पर लौटेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

ट्रेन के रद्द हाेने से हाे रही थी लाेगाें काे परेशानी एक दिसंबर से फिर पटरी पर दाैड़ेगी इंटरसिटी

less than 1 minute read
Google source verification
Durg-Chhapra Durg special train timetable changed

दुर्ग-छपरा दुर्ग स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी बदली

सहारनपुर . अंबाला ( Ambala ) यमुनानगर ( yamuna nagar ) सहारनपुर ( Saharanpur ) देवबंद ( Deoband ) मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) मेरठ ( meerut) और गाजियाबाद ( ghazibad ) समेत दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। एक दिसंबर से इंटरसिटी एक्सप्रेस पटरी पर वापस लौट रही है। यानी अंबाला से दिल्ली के बीच एक दिसंबर से एक बार फिर इंटरसिटी दौड़ने लगेगी।

यह भी पढ़ें: 12000 करोड रुपए की लागत से बनेगा दिल्ली-यूपी और यूके को जोड़ने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे

सहारनपुर स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04521 और 04522 इंटरसिटी एक्सप्रेस एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी। एक दिसंबर को यह ट्रेन सुबह 8:15 पर सहारनपुर आएगी और इसके बाद यह रूटीन में चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: खाई में पड़ी गाड़ी में दो नर कंकाल देख उड़ गए लोगों के होश

लॉक डाउन के बाद रेलवे ने जब ट्रेनाें काे बंद किया ताे उसी दाैरान इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई थी। इस ट्रेन के रद्द हाेने से सहारनपुर मुजफ्फरनगर, गागलहेड़ी, मेरठ और दिल्ली के लाेगाें काे परेशानी हाे रही थी। अब इस ट्रेन के दाेबारा पटरी पर आने के बाद लाेगाें काे राहत मिलेगी।