
दुर्ग-छपरा दुर्ग स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी बदली
सहारनपुर . अंबाला ( Ambala ) यमुनानगर ( yamuna nagar ) सहारनपुर ( Saharanpur ) देवबंद ( Deoband ) मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) मेरठ ( meerut) और गाजियाबाद ( ghazibad ) समेत दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। एक दिसंबर से इंटरसिटी एक्सप्रेस पटरी पर वापस लौट रही है। यानी अंबाला से दिल्ली के बीच एक दिसंबर से एक बार फिर इंटरसिटी दौड़ने लगेगी।
सहारनपुर स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04521 और 04522 इंटरसिटी एक्सप्रेस एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी। एक दिसंबर को यह ट्रेन सुबह 8:15 पर सहारनपुर आएगी और इसके बाद यह रूटीन में चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: खाई में पड़ी गाड़ी में दो नर कंकाल देख उड़ गए लोगों के होश
लॉक डाउन के बाद रेलवे ने जब ट्रेनाें काे बंद किया ताे उसी दाैरान इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई थी। इस ट्रेन के रद्द हाेने से सहारनपुर मुजफ्फरनगर, गागलहेड़ी, मेरठ और दिल्ली के लाेगाें काे परेशानी हाे रही थी। अब इस ट्रेन के दाेबारा पटरी पर आने के बाद लाेगाें काे राहत मिलेगी।
Published on:
29 Nov 2020 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
