1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन: हार्ट पेशेंट ने एसएसपी काे किया ट्वीट ताे दवा के साथ दरवाजे पर पहुंची पुलिस

Highlights नानाैता के एक युवक ने ट्वीट करके मांगी थी मदद घर पर दवा लेकर आई पुलिस काे बुजुर्ग ने कहा धन्यवाद

less than 1 minute read
Google source verification
police1.jpg

saharanpur

सहारनपुर। लॉक डाउन ( lockdown ) में हार्ट पेशेंट एक व्यक्ति ने ट्वीट किया ताे एसएसपी दिनेश कुमार पी ने उनके घर पर ही दवाईयां भेजी। पुलिस का यह रूप देखकर बुजुर्ग व्यक्ति की आंखे भर आई और उन्हाेंने पुलिस काे धन्यवाद बाेला।

यह भी पढ़ें: ईदगाह की दीवारों पर Slogan लिखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, एक कश्मीरी गिरफ्तार

शुक्रवार काे नानाैता थाना क्षेत्र के गांव आभा के रहने वाले फिराेज ने एसएसपी काे ट्वीट किया। इस ट्वीट में फिराेज ने लिखा कि उनके पिता हार्ट पेशेंट हैं। उनकी दवाएं बेहद जरूरी हैं जाे उन्हाेंने गांव में नहीं मिल रही। लॉक डाउन में बुजुर्गों काे बाहर निकलने से मना किया हुआ है ऐसे में उनकी मदद कराई जाए।

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में 17 संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 155 पहुंची मरीजों की संख्या, 90 हुए ठीक

इस ट्वीट काे देखने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार ( पी ) ने तुरंत नानाैता थाना पुलिस काे निर्देशित करते हुए मदद भिजवाने के लिए कहा। इस पर नानाैता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार 40 किलाेमीटर दूर बुजुर्ग व्यक्ति काे दवाएं देने के लिए पहुंचे। जब बुजुर्ग असलम ने पुलिस काे दवाईयों के साथ अपने घर के बाहर गेट पर खड़ी पुलिस काे देखा ताे उन्हे यकीन नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: घर के बाहर शोर मचाने से किया इंकार तो उपद्रवियों ने धारदार हथियार से कर दिया वार

इस तरह पुलिस ने उन्हे दवाई साैंपी। यह देखकर असलम और उनके बेटे फिराेज ने पुलिस का धन्यवाद किया। एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि पुलिस जनता की सेवक है। लॉक डाउन के दाैरान अगर पुलिस काे सख्ती दिखानी पड़ रही है ताे वह उन्ही लोगों के हित में है। कोरोना वायरस काे राेकने के लिए ही पुलिस लाेगाें काे घरों से बाहर निकलने से राेक रही है।