
अचानक हेंग हुआ बीएसएनएल का सिस्टम फिर बंद हो गए मोबाइल
सहारनपुर। रमजान का पवित्र माह शुरू हो चुका है। ऐसे में रोजेदारों के मन में काफी सवाल रहते हैं। इसके समाधान के लिए जनपद में हेल्पलाइन शुरू की गई है। मुस्लिम विद्वान सोशल मीडिया के माध्यम से भी रोजेदारों के सवालों के जवाब दे रहे हैं। जमीयत दावातुल मुसलीमीन के संरक्षक व इमाम कारी इसहाक गोरा के नेतृत्व में रोजा रखने वालों की शंकाओं को दूर किया जा रहा है।
मोबाइल फोन को लेकर पूछा सवाल
कंबोह पुल निवासी जाकिर हुसैन ने मोबाइल फोन को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग रोजे के दौरान मोबाइल फोन पर गेम खेलते हैं या फिर सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं। मस्जिद में भी लोग मोबाइल का प्रयोग करते हैं। अब ऐसी सूरत में शरीयत क्या कहती है। इस पर उसे जवाब दिया गया कि रमजान का एक-एक लम्हा बहुत कीमती है। इसको दूसरे काम में बर्बाद नहीं किया जा सकता है। मस्जिद अल्लाह का घर है और वहां सबको इसका ऐहतराम करना चाहिए।
मेहंदी को लेकर भी थी शंका
खाताखेड़ी निवासी सुमय्या ने मेहंदी को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि वह रोजे में हाथों और सिर पर मेहंदी लगा सकती हैं क्या। इससे रोजा तो नहीं टूट जाएगा। इस पर उनको जवाब मिला कि मेहंदी लगाने से रोजा नहीं टूटता है। रोजा रखने वाला कोई भी शख्स शरीर के किसी भी हिस्से पर मेहंदी लगा सकता है। इससे रोजा नहीं टूटेगा। वहीं, नागल निवासी अबूबकर ने रोजे के दौरान वैसलीन लगाने को लेकर सवाल किया। इस पर उन्हें बताया गया कि होठों पर वैसलीन लगा सकते हैं, लेकिन उसका अंश गले के नीचे नहीं उतरना चाहिए।
ये हैं नंबर
इमाम कारी इसहाक गोरा ने का कहना है कि रोजेदार मोबाइल नंबर 9897399207, 9557757705, 9319462031 और 9319309995 पर अपने सवाल पूछ सकते हैं।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
09 May 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
