28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना कर्फ्यू व बारिश से प्रदूषण घटा और दिखने लगा सहारनपुर से हिमालय

Himalaya seen from Saharanpur again due to rain corona curfew. सहारनपुर में इनकम टैक्स अधिकारी दुष्यंत सिंह ने हिमालय पहाड़ो के मनमोहक दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

2 min read
Google source verification
Himalaya

Himalaya

सहारनपुर. Himalaya seen from Saharanpur. कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगा, परिवहन सिमटा, कुछ प्रदूषण घटा, फिर हवा साफ हुई और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष फिर एक बार सहारनपुर से दिल मोह देने वाली हिमालय पर्वत की चोटियों दिखने लगीं। यह देख हर किसी के मुंह से सिर्फ एक शब्द निकला - खूबसूरत। बीते तीन दिनों से हो रही बारिश भी वजह बनी। साथ ही तेज हवाएं से भी वातावरण स्वच्छ व निर्मल हुआ, जिससे 150 किलोमीटर से अधिक दूरी वाली हिमालय की पहाड़ियां साफ दिखने लगी। सहारनपुर में इनकम टैक्स अधिकारी दुष्यंत सिंह ने इन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया।

ये भी पढ़ें- इस बारिश में भीगने से बचें, तबीयत खराब हुई तो हो सकता है कोविड अटैक, जानें डॉक्टर की सलाह

गंगोत्री, यमुनोत्री व शिवालिक की पर्वत श्रृंखला दिखी साफ-

दुष्यंत सिंह फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं। यह तस्वीरें उन्होंने गुरुवार शाम के वक्त अपने कैमरे से खींची। उन्होंने कहा कि बीते लॉकडाउन में भी हिमालय साफ दिख रही थी, लेकिन इस बार तो हिमालय के ऊपर भाग से गंगोत्री, यमुनोत्री व शिवालिक की पर्वत श्रृंखला बिल्कुल साफ देखी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सहारनपुर देहरादून से सटा वेस्ट उत्तर प्रदेश का जिला है। बारिश के कारण प्रदूषण घट गया और मौसम बिल्कुल साफ हो गया, जिससे हिमालय दिखने लगी। ऐसा लग रहा है कि इन दूरी 150 किलोमीटर से अधिक है।

ये भी पढ़ें- कानपुर व अन्य जिलों में मौसम की स्थिति को प्रभावित करेगा Cyclone Tauktae, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

देहरादून-मसूरी की पहाड़ियां भी कभी-कभार दिखतीं-

अनुमन बारिश के चलते वायुमंडल में पसरा घना प्रदूषण घटता तो है, लेकिन पहा़ड़िया मुश्किल से ही नजर आती है। देहरादून-मसूरी की पहाड़ियां भी कभी-कभार ही बारिश के बाद मुश्किल से दिखाई देती थी, लेकिन बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना कर्फ्यू लगा और प्रदूषण काफी हद तक घटा। बुधवार से हो रही बरसात और तेज हवाओं से मौसम पूरी तरह से स्वच्छ हो गया है। जिससे गुरूवार को हिमालय के यह नजारे देखने को मिले।