
सहारनपुर में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे 709 बी पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास खुदाई के कारण देर रात एक मंदिर अचानक गिर गया। बुधवार सुबह हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एनएचएआई कर्मचारियों पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसी के साथ हिंदू संगठनों ने हाईवे भी जाम कर दिया। हाईवे जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीएम और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और जैसे-तैसे लोगों को समझाकर और मंदिर निर्माण का आश्वसन देकर करीब 15 मिनट बाद यातायात को सुचारू कराया।
बता दें कि इन दिनों दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे 709 बी पर रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। इस दौरान ओवरब्रिज की सीमा में आ रहे एक मंदिर के चारों तरफ से एनएचएआई के कर्मचारियों ने खुदाई कर मिट्टी हटाई थी, लेकिन मंगलवार देर रात अचानक मंदिर गिर गया। बुधवार सुबह जब हिंदू संगठनों की इसकी जानकारी मिली तो आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और एनएचएआई कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे भी जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेकांत सिंह, पूर्व चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए और मंदिर फिर से बनवाने की मांग की।
एनएचएआई के अधिकारियों ने दिया मंदिर बनवाने का आश्वासन
हाईवे जाम करने की सूचना मिलते ही एसडीएम संगीता राघव और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जैसे-तैसे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे एनएचएआई के अधिकारियों ने मंदिर निर्माण कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी लोग शांत हुए।
एसडीएम बोलीं- बारिश के चलते गिरा मंदिर
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि कार्यकर्ताओं को समझाकर 15 मिनट बाद जाम खुलवा दिया गया। एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि मंदिर बारिश के चलते गिरा था।
Published on:
12 Oct 2022 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
