
Saharanpur : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, खबर सुनते ही दौड़े सपा सांसद-विधायक, सीएम योगी ने भी जताया दुख।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मिर्जापुर कस्बा के एक परिवार के सात लोग सहारनपुर से वापस लौट रहे थे। इसी बीच दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर खनन से भरे डंपर ने सामने से आ रही एक वैन को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों को सीएचसी बेहट से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। उपचार के दौरान अन्य तीन की भी मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इस तरह से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। इस दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है।
दरअसल, दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर रविवार रात करीब 9 बजे बेहट क्षेत्र में गांव गंदेवड़ के पास ये भीषण दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि मिर्जापुर के रहने वाले परिवार के 7 लोग वैन में सवार होकर गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कराने सहारनपुर अस्पताल गए थे। वहां से लौटते समय गांव गंदेवड़ के पास सामने से आ रहे एक डंपर ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य घायलों को तुरंत बेहट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन सुबह होते-होते तीन अन्य लोगों ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इन लोगों की हुई मौत
हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे में आदिल (25), उनकी पत्नी आसमां (24), मशकूर (26), उनकी पत्नी रुखसार (32) की मौत हो गई। रिहाना (38) पत्नी सलीम, सुल्ताना (35) पत्नी फुरकान व फुरकाना (38) पत्नी रहमान गंभीर रूप से घायल हुई थीं। बाद में इनमें से भी दो की मौत हो गई।
सीएम योगी समेत सांसद-विधायक ने जताया दुख
हादसे की सूचना मिलते ही सांसद हाजी फजलुर्रहमान और बेहट विधायक उमर अली खान पीड़ित परिवार से मुलाकात करने और दुख जताने पहुंचे। पूर्व विधायक इमरान मसूद भी जिला अस्पताल पहुंचे। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करके दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
Published on:
22 Aug 2022 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
