
अब आर्थिक गणना का झटका , आप ऐसे कर रहे है अपने घर का इस्तेमाल तो माना जायेगा व्यवसायिक भवन
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर. अगर लॉकडाउन में आप अपने सपनों का आशियाना नहीं बना पाए थे ताे आपके लिए अच्छी खबर है। सीमेंट से लेकर सरिया और ईंटों के दाम गिर गए हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार सरिये के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है। एक फरवरी से अब तक अकेले सरिया करीब एक हजार रुपये सस्ता हाे गया है।
सरिया काराेबारी हरपाल सिंह के अनुसार पिछले दिनाें सरिया 5600 रुपये कुंतल बिक रहा था। एक फरवरी से लगातार सरिये की कीमतें गिर रही हैं। अब सरिये के दाम 4700 रुपये तक आ गए हैं। इसी तरह से सीमेंट ( cement ) की कीमतों में भी गिरावट है। पिछले दिनाें तक सीमेंट का जो बैग 410 रुपये तक बिक रहा था अब उस बैग की कीमत घटकर 380 रुपये तक आ गई है।
ईंटों ( Bricks ) के रेट में भी 700 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। हरपाल सिंह के ही अनुसार पिछले पंद्रह दिनाें में ईंटों की कीमतों में गिरावट आई है। जाे ईंटें पिछले दिनाें 5500 रुपये तक बिक रही थी उनकी कीमत अब गिरकर 4800 रुपये तक रह गई है। इन गिरी हुई कीमतों के बाद साफ है कि सपनाें का आशियाना बनाना अब आसान हाे गया है।
Updated on:
09 Feb 2021 08:14 am
Published on:
09 Feb 2021 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
