
Kanwar Yatra
सहारनपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कावड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध है। यही कारण है कि मुजफ्फरनगर शामली और सहारनपुर में अलर्ट कर दिया गया है। हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी लोगों काे चेक किया जा रहा है। जाे लाेग हरिद्वार जा रहे हैं उन्हे समझाया जा रहा है कि हरिद्वार जाने पर उन्हे क्वारंटीन कर दिया जाएगा।
सहारनपुर-मुजफ्फरनगर और शामली उत्तर प्रदेश के ऐसे जिले हैं जो हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए हरिद्वार जाने के लिए प्रवेश द्वार हैं। यही कारण है कि सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने तीनों जिलों में सघन चेकिंग के आदेश दिए हैं। विशेष रूप से हरिद्वार की ओर जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। हरिद्वार की ओर जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कांवड़ियां ना हों।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मीटिंग करके लोगों से अपील की जा रही है कि इस बार कावड़ यात्रा के लिए ना निकलें। कावड़ यात्रा पूर्ण रूप से रद्द है। उत्तराखंड और यूपी के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान पहले से चल रहा है। अब डीआईजी के आदेश पर सहारनपुर मुजफ्फरनगर और शामली में चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इन सभी पॉइंट पर हरिद्वार की ओर जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है उनसे पूछताछ की जा रही है साथ ही उन्हे समझाया जा रहा है कि वह हरिद्वार ना जाएं।
Updated on:
05 Jul 2020 12:14 pm
Published on:
05 Jul 2020 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
