
corona vaccine
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) कोरोना वैक्सीन ( Corona vaccine ) लगवाना अब पहले से और अधिक आसान हो गया है। सरकार ने कोविन पोर्टल को अपडेट कर दिया है। अब पोर्टल पर वैक्सीन बुक कराने के बाद आप प्रदेश के किसी भी जिले के किसी भी सेंटर पर वैक्सीन लगवा सकेंगे।
अभी तक कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर जाकर बुकिंग कराने होती थी। इसके बाद शेड्यूल में सेंटर तलाशने पड़ते थे, जिस सेंटर पर स्लॉट खाली होता था वहीं पर बुकिंग होती थी। इतना ही नहीं कोरोना वैक्सीन किस दिन लगेगी इसकी तारीख और दिन के साथ-साथ समय भी तय होता था। प्रक्रिया अब भी इसी तरह से रहेगी लेकिन अब सरकार ने पोर्टल को अपडेट कर दिया है। इसका लाभ यह होगा कि पोर्टल पर बुकिंग कराने के बाद प्रदेश के किसी भी जिले में स्थित किसी भी वैक्सीन केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगाई जा सकेगी।
कोविन पोर्टल को इसलिए अपडेट किया गया है क्योंकि बुकिंग के बाद स्लॉट रद्द हो रहे थे। अक्सर लोग अपने जरूरी कार्यों की वजह से बाहर होने के कारण समय से वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंच पा रहे थे इससे शेड्यूल रद्द हो रहे थे। अब सरकार ने इसी समस्या को देखते हुए जनता को तोहफा दिया है जिसके तहत अब स्लॉट बुकिंग कराने के बाद कहीं भी वैक्सीन लगाई जा सकेगी। सहारनपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मांगलिक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अपडेट के बाद बुकिंग शुरू हो गई है।
अब स्लॉट बुक कराने के बाद किसी भी राजकीय वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। केवल बुकिंग का मैसेज दिखाना होगा। वैक्सीन लगाने वाला स्टाफ वैक्सीनेशन केंद्र से ही शेड्यूल को अपडेट कर देगा। अभी तक जिस केंद्र पर शेड्यूल बुक होता था उसी केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए जाना पड़ता था जिसकी वजह से कई बार शाम के समय परेशानी हो जाती थी। 10 लोगों इकट्ठा नहीं हो पाते थे अब इस परेशानी से निजात मिलेगी और लोग प्रदेश में किसी भी स्थान पर किसी भी जिले में होंगे तब भी वह आसानी से वैक्सीन लगवा सकेंगे।
Updated on:
11 Jul 2021 08:02 am
Published on:
11 Jul 2021 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
