26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीयत ने कहा हम असम नागरिकता मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

Highlights राज्य समन्वयक की नियुक्ति के खिलाफ खोला मोर्चा जमीयत बोली एनआरसी में शामिल हुए लोगों को एक बार फिर से बाहर करने की साजिश

less than 1 minute read
Google source verification
deoband.jpg

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। असम सरकार की स्टेट को-ऑर्डिनेटर की अधिसूचना के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने आस्तीनें चढ़ा ली हैं। अधिसूचना के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के ( मदनी ) गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। जमीयत के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने नवनियुक्त राज्य समन्वयक नुसरत जहां का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि एनआरसी को लेकर पहले ही नुसरत विवादित बयान दे चुकी हैं ऐसे में उनकी नियुक्ति तर्कसंगत नहीं है।

यह भी पढ़ें: एक कराेड़ फिराैती मांगने के बाद नाटकीय ढंग से व्यापारी काे छाेड़ भागे अपहरणकर्ता

मौलाना अरशद मदनी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए इस मुद्दे पर वह चुप बैठने वाले नहीं है। असम में एनआरसी की प्रक्रिया विफल होने के बाद अब एक बार फिर से राज्य सरकार वहां भय का माहौल बनाना चाहती है। असम सरकार की इस मंशा को जमीयत उलेमा-ए-हिंद बिल्कुल भी कामयाब नहीं होने देगी और इसके खिलाफ सुप्रीम हम कोर्ट जाएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि असम सरकार एक नए राज्य समन्वयक की नई कहानी के साथ सामने आ रही है। इसका भी जमीयत उलेमा-ए-हिंद खुला विराेध करती है।

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में

मौलाना मदनी ने कहा कि जिस नई तैयारी के साथ असम सरकार आई है उससे साफ है कि वहां की सरकार की नीयत ठीक नहीं है। इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि एनआरसी में शामिल हुए लोगों को एक बार फिर से बाहर करने का षड्यंत्र असम सरकार रच रही है लेकिन जमीयत इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ जमकर आवाज उठाएगी।