24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑक्सीजन बैंक के रूप में विकसित होंगे जापान की मियावाकी थीम पर पार्क

स्मार्ट सिटी में 65 बीघा जमीन पर बनाए जाएंगे मियावाकी थीम पर पार्क कोरोना के समय ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उठाया जा रहा कदम

2 min read
Google source verification
तुलसी वन बनाने के लिए 1 लाख पौधों का नि:शुल्क वितरण आज से

तुलसी वन बनाने के लिए 1 लाख पौधों का नि:शुल्क वितरण आज से

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर . स्मार्ट सिटी सहारनपुर ( Saharanpur ) में अब प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक विकसित किए जाएंगे। इन ऑक्सीजन ( oxygen ) बैंकों को जापान की मियावाकी थीम पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए सहारनपुर नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है। कोरोना ( Corona virus ) की तीसरी लहर से बचने के लिए जापानी तकनीक से शहर में 10 मियावाकी पार्क तैयार किए जाएंगे। इन पार्कों के लिए करीब 65 बीघा जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया तोहफा, 5 जुलाई से दर्ज केस होंगे वापस

नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने बताया कि नगर निगम जल संरक्षण अभियान के तहत इन पार्कों को विकसित कराएगा। इन पार्कों से ऑक्सीजन बढ़ेगी और यह एक तरह से प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक होंगे, जिन पर वन टाइम इन्वेस्टमेंट के बाद कोई खर्च नहीं होगा और 24 घंटे ऑक्सीजन मुहैया कराएंगे। उन्होंने बताया कि यह पूरा फॉर्मूला जापान की तकनीक मियावाकी पर आधारित होगा और इसी तकनीक के आधार पर मियावाकी पार्क विकसित होंगे। इनमें जल संरक्षण जैव विविधता संरक्षण से संबंधित छोटे छोटे मॉडल भी बनाए जाएंगे। इस प्रकार से विकसित किया जाएगा।


देशभर से प्रशिक्षण के लिए आएंगे परीक्षार्थी
इन पार्कों को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि यह जल संरक्षण के लिए एक नजीर होंगे। देशभर से छात्र-छात्राएं और शोध करने वाले शोधार्थी यहां आकर प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके लिए हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर इकोलॉजी एनवायरमेंट एंड डेवलपमेंट देहरादून जल संसाधन समूह 2030 नई दिल्ली ग्रीन इंडिया कॉरपोरेशन सेंटर फॉर वॉटर पीस समेत आदि संस्थाओं के वैज्ञानिकों से सलाह ली जाएगी और उनके निर्देशन में इन पार्कों को विकसित किया जाएगा। पर्यावरण प्लानर डॉक्टर उमर शेख ने बताया कि इन बालकों को सेटेलाइट से जोड़ा जाएगा और दुनिया भर में रीच में रहेंगे।

जानिए क्या है मियावाकी थीम

मियावकी थीम एक तरह से पार्क विकसित करने की विधि है। इस विधि में पौधों काे कम दूरी पर लगाया जाता है। इससे उन्हे केवल ऊपर से प्रकाश मिलता है जिस कारण वह ऊपर की ओर तेजी से बढ़ते हैं। इस विधि में कम जह में अधिक पेड़ों काे लगाया जाता है और यह पेड़ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में डेल्टा+ की दस्तक हाईअलर्ट, सीएम योगी का पड़ोसी राज्यों से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश

यह भी पढ़ें: UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, देखें लिस्ट